Hindi Newsएनसीआर Newsdirty baba chaitanyanand saraswati shifted to tihar jail vip cell what special facilities
चैतन्यानंद सरस्वती के तिहाड़ जेल में भी ठाठ; VIP सेल में शिफ्ट, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

चैतन्यानंद सरस्वती के तिहाड़ जेल में भी ठाठ; VIP सेल में शिफ्ट, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

संक्षेप: यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे ‘डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती को तिहाड़ जेल के हाई प्रोफाइल वीआईपी सेल नंबर 7 में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे सेल नम्बर 4 के मुलायजा वार्ड में रखा गया था।

Tue, 7 Oct 2025 06:07 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राजन शर्मा
share Share
Follow Us on

दिल्ली के वसंत कुंज में श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे ‘डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती को तिहाड़ जेल के हाई प्रोफाइल वीआईपी सेल नंबर 7 में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे सेल नम्बर 4 के मुलायजा वार्ड में रखा गया था। यह वार्ड पहली बार अपराध करने वाले आरोपियों के लिए होता है, जहां सभी प्रकार के कैदी एक साथ बंद रहते हैं। सूत्रों के अनुसार जेल में आने के बाद से चैतन्यानंद बेहद परेशान और चिड़चिड़ा हो गया। उसने पूरी रात करवट बदलते और अपनी सेल में घूमते हुए बिताई। जब वजह पूछी गई तो उसने जेल स्टाफ पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रविवार को चैतन्यानंद को वीआईपी सेल नंबर 7 में शिफ्ट किया गया। यह सेल हाई प्रोफाइल कैदियों के लिए विशेष है। यहां कैदी अलग-अलग रहते हैं और हर समय उनकी निगरानी की जाती है। आम कैदियों का इस सेल में प्रवेश वर्जित होता है। चैतन्यानंद अब इसी सेल में रहेगा, जहां सुरक्षा और निगरानी के कड़े प्रावधान हैं। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजते हुए चैतन्यानंद के वकील के जरिए जेल में विशेष सुविधाओं की मांग की गई। इसमें उसने कपड़े, दवाइयां, संन्यासी खाना और किताबें शामिल की, साथ ही रोजाना मुलाकात का समय मांगा।

जेल सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ में सभी कैदियों को जेल मैन्युअल के अनुसार रहना होता है, जिसमें सोने, उठने और खाने का समय तय होता है। चैतन्यानंद ने शनिवार को जेल का खाना नहीं लिया और अपने लिए अलग खाना देने की मांग की। साथ ही उन्होंने सेल में रहते हुए बाहर रहने की जिद की, जिससे जेल कर्मचारियों से उनकी बहस हुई।

ये सुविधाएं मिलती हैं

● वीआईपी कैदियों को अलग और सुरक्षित कमरे में रखा जाता है

● घर से या बाहर से खाना मंगवाने की अनुमति हो सकती है

● बेहतर बिस्तर, मेज, चौकी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं

● पठन सामग्री जैसे- किताबें और अखबार पढ़ने की सुविधा

● खेलकूद गतिविधियां: नियमित खेलकूद और व्यायाम की सुविधाएं

● नोट: वीआईपी सुविधाएं अदालत के आदेश और जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।