Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi would have been paralysed in two hours of rain; CJI VR Gavai's strong comment
दो घंटे की बारिश में दिल्ली शहर लकवाग्रस्त हो जाता; CJI बी. आर. गवई की कड़ी टिप्पणी

दो घंटे की बारिश में दिल्ली शहर लकवाग्रस्त हो जाता; CJI बी. आर. गवई की कड़ी टिप्पणी

संक्षेप: सुप्रीम कोर्ट के के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने सुनवाई के दौरान कहा, दिल्ली में आप जानते हैं कि क्या होता है? अगर दो घंटे बारिश हो जाए तो पूरा शहर लकवाग्रस्त हो जाता है।

Mon, 18 Aug 2025 04:40 PMRatan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

बारिश के दौरान देश की राजधानी दिल्ली का हाल-बेहाल हो जाता है। बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने से दिल्ली वासियों को होने वाली समस्याओं पर सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने सुनवाई के दौरान कहा, दिल्ली में आप जानते हैं कि क्या होता है? अगर दो घंटे बारिश हो जाए तो पूरा शहर लकवाग्रस्त हो जाता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिल्ली में बारिश से बिगड़ने वाले हालातों और टोल टैक्स व्यवस्था पर सुनवाई कर रहे थे, तभी उन्होंने ये टिप्पणी की। सीजेआई जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने राजमार्ग की दशा और टोल टैक्स को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, दिल्ली में आप जानते हैं कि क्या होता है? अगर दो घंटे बारिश हो जाए तो पूरी राजधानी को लकवा मार जाता है।

ये भी पढ़ें:लोग आवारा कुत्तों के लिए रैली में जाने को तैयार, लेकिन BJP की रैली में नहीं- AAP
ये भी पढ़ें:2 साल में सब खत्म हो गया! गाजियाबाद में सड़क हादसे में 25 साल की महिला SI की मौत

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के अलावा केरल के एक हाइवे पर लगे लंबे जाम पर भी सवा उठाया। इस हाइवे पर करीब 12 घंटे से जाम लगा हुआ है। सीजेआई ने सवाल करते हुए कहा, अगर किसी को हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में 12 घंटे लगते हैं, तो कोई टोल क्यों दे?

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कुल 818.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो वार्षिक औसत 774.4 मिमी से अधिक है। राजधानी दिल्ली में वर्षा की औसत स्थिति तब है, जब अभी साल खतम होने में चार महीना बाकी है। भीषण बारिश से राजधानी की सड़कों का हाल-बेहाल हो जाता है। भीषण बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से यातायात ठप हो जाता है। पेड़ गिरने, खंभा गिरने, दीवार गिरने जैसे हादसों के चलते लोगों की मौत होने की भी खबरें सामने आती हैं।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
IIMC दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर हैं। खबरों की दुनिया के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।