Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather warning imd issued yellow alert for light to moderate rainfall in ncr

दिल्ली में फिर होगी झमाझम बारिश, 2 दिन यलो अलर्ट, NCR के शहरों में कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Mausam ka Hal: दिल्ली में एकबार फिर मौसम खराब होने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं। एनसीआर के शहरों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? जानने के लिए पढ़ें मौसम विभाग का यह ताजा अपडेट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 02:35 PM
share Share

Delhi Rain Alert: दिल्ली में फिर मौसम खराब हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान दिल्ली में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। IMD की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी में पहली सितंबर को मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने पहली सितंबर को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD की मानें तो दो सितंबर को भी दिल्ली में कमोबेश ऐसा ही मौसम रह सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ पहली सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो सितंबर को भी दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में कमोबेश ऐसा ही मौसम इन तीनों दिनों के दौरान रहेगा। मौसम विभाग ने पहली और दूसरी सितंबर को एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Delhi Rain Alert

वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने रविवार को बादल छाए रहने और अधिकतम-न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में AQI शनिवार शाम 4 बजे 91 अंकों के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें