Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather national capital may experience light rainfall know ncr mausam forecast

दिल्ली को उमस और गर्मी से 3 दिन राहत, तेज हवाओं के साथ बारिश भी होगी, इसके बाद कैसा मौसम?

Delhi Barish Warning: मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में लोगों को तीन दिन गर्मी से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है। इसके बाद कैसा रहेगा मौसम?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 03:36 PM
share Share

Delhi Mausam: दिल्ली वालों के लिए मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। इस वेदर सिस्टम के कारण अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली NCR के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा- बंगाल की खाड़ी से दिल्ली-एनसीआर की ओर हवाएं आ रही हैं, इससे हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे मौसम सुहाना हो जाएगा। इसके बाद बारिश की गतिविधि बंद हो जाएगी। इससे फिर मौसम पहले जैसा होने लगेगा।

वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 26 और 27 सितंबर को दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। IMD ने 28 सितंबर को भी दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है। यही नहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

Delhi Weather Update

इस बीच हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है। बुधवार को एक्यूआई 235 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में माना जाता है। हालांकि बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से इसमें सुधार होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो 29 सितंबर के बाद बारिश के आसार नहीं हैं और मौसम फिर से साफ होने की संभावना है। इससे तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है। IMD ने 29 सितंबर से पहली अक्टूबर के दौरान अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें