Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather imd predicts light to moderate rain and thundershowers with strong surface winds in ncr

दिल्ली में कल भी बरसेंगे बदरा, कब से थमेगा बारिश का दौर? मौसम विभाग ने बताया

Delhi Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बारिश के जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में कब से थमेगा बारिश का दौर? मौसम विभाग ने दिया अपडेट…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीमThu, 12 Sep 2024 12:54 PM
share Share

दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड तक जाते जाते दिल्ली में बारिश कम हो जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो 15 से 17 सितंबर के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं। इसके बाद 18 सितंबर को छिटपुट फुहारें पड़ सकती हैं।

जाम से जूझे लोग

गुरुवार को दिल्ली NCR के विभिन्न हिस्सों में बारिश से लोगों को जाम से जूझना पड़ा। दिल्ली के जनपथ रोड, इंडिया गेट, कालिंदीकुंज, द्वारका, कनॉट प्लेस, आरके पुरम, सफदरजंग, उत्तम नगर, लक्ष्मी नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, रोहिणी और गाजीपुर, इंदिरापुरम, नोएडा सहित तमाम हिस्सों में गुरुवार को बारिश दर्ज की गई। इससे ओल्ड पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, दिलशाद गार्डन, ब्रिटानिया फ्लाईओवर, मंगोलपुरी फ्लाईओवर, हैदरपुर, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, एमबी रोड, जीटीके डिपो और रोहतक रोड पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।

कई स्थानों पर हल्की बारिश

दिल्ली में गुरुवार को घने बादल छाए रहे। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 100 से 87 फीसदी तक रहा।

हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर रहेगी

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अभी हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। अधिकतम 31 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है। 15 से 17 सितंबर के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। 

19 से 25 सितंबर के बीच मॉनसून की वापसी के आसार
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 19 से 25 सितंबर के बीच से वापसी करना शुरू करेगा क्योंकि इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल होने का अनुमान है। आमतौर मॉनसून 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से हटना शुरू होता है। मॉनसून 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से उत्तर-पश्चिम भारत से वापस चला जाता है।

delhi rain news

हवा से प्रदूषक कण साफ हुए

तापमान के बाद मौसम का सबसे ज्यादा असर दिल्ली की हवा पर ही देखने को मिल रहा है। दिन भर होने वाली हल्की बूंदाबांदी के चलते हवा में घुले प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 64 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा।

लो प्रेशर एरिया से बारिश

दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास में लगभग तीन सौ किलोमीटर के इलाके में मौसमी परिघटना के चलते भारी बारिश या तो हो रही है या होने के आसार हैं। हवाओं के बीच उत्तर मध्य प्रदेश के हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (डिप्रेशन) बना हुआ था, जो 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ता हुआ गुरुवार दिन में दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है।

उत्तराखंड की तरफ बढ़ रहा डिप्रेशन

इसके चलते आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बदायूं से लेकर एक बड़े इलाके में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। इसी के चलते दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे हुए हिस्से में भी कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के विज्ञानी महेश पालावत के मुताबिक, यह डिप्रेशन धीरे-धीरे उत्तराखंड की तरफ बढ़ रहा है और शुक्रवार से इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इसके बाद ही बारिश की गतिविधियों में भी कमी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें