दिल्ली-NCR में बारिश; कल बौछारें पड़ने का अलर्ट; 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं
गाजियाबाद समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
दिल्ली के अलग हिस्सों में गुरुवार हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान हवा की गति भी तेज रही। इसके चलते अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में भी गुरुवार को बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया।
दिल्ली के लोधी रोड और मयूर विहार जैसे कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम का यही रुख अभी बना रहेगा।
शुक्रवार को भी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 से 36 के बीच और न्यूनतम तापमान 25 से 27 के बीच रहने की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले 14 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान हवा की गति अस्थायी रूप से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
गाजियाबाद जिले में गुरुवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। गाजियाबाद, नंदग्राम और विजयनगर पुराने शहर में करीब 30 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई जबकि गोविन्दपुरम, हरसांव, शास्त्रीनगर इलाकों में बूंदाबांदी हुई। कई जगह बारिश के बाद जलभराव हो गया। तेज आंधी से कई जगह लाइन पर पेड़ गिर गए। आंधी बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
मौसम विभाग ने 9 मई के आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। कुछ स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की स्पीड अस्थायी रूप से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है। कभी कभी यह बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
IMD ने 10 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कभी-कभी हवा की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है। 11 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। कभी-कभी इसकी स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं।
(IMD और हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित)