Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather forecast next 6 days IMD prediction for heat and temperature
Delhi Weather : दिल्ली में तेज धूप से और बढ़ेगी गर्मी? IMD ने बताया अगले 6 दिन कितना रहेगा पारा

Delhi Weather : दिल्ली में तेज धूप से और बढ़ेगी गर्मी? IMD ने बताया अगले 6 दिन कितना रहेगा पारा

संक्षेप: राजधानी दिल्ली में अगले 6 दिनों में तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि, हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी होने के चलते उमस से लोगों को राहत रहेगी। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

Sat, 20 Sep 2025 06:35 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में अगले 6 दिनों में तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि, हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी होने के चलते उमस से लोगों को राहत रहेगी। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में 20 से 25 सितंबर के बीच अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि, 23 से 25 सितंबर के दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पिछले दो दिनों से हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की जा रही थी। जिसके चलते मौसम में नमी मौजूद थी और तापमान में भी हल्की गिरावट आई थी। लेकिन, अब एक बार फिर से तापमान में हल्का इजाफा देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन के समय बीच-बीच में आंशिक बादलों की आवाजाही भी बनी रही, लेकिन तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में हल्का इजाफा हुआ है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो कि सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता बेहतर रहने के आसार

अगले दो दिनों में दिल्ली में हवा की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं। वहीं, मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 143 के अंक पर रहा। अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।