
दिल्ली-NCR में आज जोरदार बारिश, गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट; हरियाणा में जमकर बरसेंगे बदरा
संक्षेप: मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन तक उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी से ज्यादा भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों और हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है।
जोरदार बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ जोरदार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
गुरुग्राम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
वहीं गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों में आज और दो सितंबर को गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा में 2 सितंबर को भी जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को हरियाणा के 22 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया। IMD ने सोमवार को पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, करनाल समेत 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि सिरसा और रेवाड़ी सहित 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को हरियाणा के 17 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दो सितंबर को दिल्ली-NCR में भी अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 2 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 सितंबर को दिल्ली में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश भी हो सकती है।
तीन से 7 सितंबर तक कैसा मौसम?
मौसम विभाग ने 3 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार; 4, 5, 6 और 7 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं।
कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 3, 4 और 6 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं 7 सितंबर को दिल्ली में ही इसके 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है। आज और कल बारिश की वजह से तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी जाएगी। इसके 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है।
(यूनीवार्ता और IMD के इनपुट पर आधारित)





