Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather changed due to rain rainfall to be continued in ncr till 9 sept
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बदला मौसम; इस तारीख तक बरसते रहेंगे बदरा

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बदला मौसम; इस तारीख तक बरसते रहेंगे बदरा

संक्षेप: दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखी गई। इससे मौसम कूल-कूल हो गया है। मौसम विभाग ने आगे भी गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Sun, 7 Sep 2025 03:40 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को दोपहर के वक्त तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश बारिश से मौसम बदल गया। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में 9 अगस्त तक हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने से मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है। यह हाल तब है दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी देखी जा सकती है। खासतौर पर दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस जैसे इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश देखी जा सकती है।

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर एक या दो बार हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 9 सितंबर को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। कुछ स्थानों पर एक या दो बार हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार; 10, 11 और 12 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग की मानें तो 13 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस हफ्ते अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।