delhi waqf board imam demands salary from arvind kejriwal पैसा दीजिए हमारा; हफ्ते में तीसरी बार केजरीवाल के घर के बाहर खड़े हो गए इमाम, बढ़ा दिया दबाव, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi waqf board imam demands salary from arvind kejriwal

पैसा दीजिए हमारा; हफ्ते में तीसरी बार केजरीवाल के घर के बाहर खड़े हो गए इमाम, बढ़ा दिया दबाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बोर्ड से जुड़े इमामों ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। हफ्ते में तीसरी बार इमाम पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जाकर खड़े हो गए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on
पैसा दीजिए हमारा; हफ्ते में तीसरी बार केजरीवाल के घर के बाहर खड़े हो गए इमाम, बढ़ा दिया दबाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बोर्ड से जुड़े इमामों ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। हफ्ते में तीसरी बार इमाम पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जाकर खड़े हो गए। इमाम केजरीवाल से मुलाकात करके 17 महीनों से लंबित वेतन की मांग करना चाहते हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। अब इमामों का कहना है कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो चुनाव से पहले वह जगह-जगह 'आप' सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

इससे पहले शनिवार और गुरुवार को भी इमाम 'आप' के प्रमुख के घर के बाहर जुटे थे। दोनों दिन घंटों केजरीवाल के घर के बाहर खड़े होकर लौट गए थे। गुरुवार को राशिदी ने कहा था कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के पीए ने शनिवार शाम 5 बजे आने को कहा है। लेकिन इस दिन भी मुलाकात नहीं हो सकी। ऐसे में सोमवार सुबह एक बार फिर बड़ी संख्या में इमाम केजरीवाल के आवास के बाहर एकत्रित हो गए।

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मौलाना साजिद राशिदी की अगुआई में जुटे इमामों का कहना है कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है। उनका यह भी कहना है कि इमामों को 18 हजार वेतन दिया जा रहा है, जोकि मजदूरों से भी कम है। राशिदी ने कहा कि वह तीन दिन से निराश होकर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक बार मुलाकात के लिए भी तैयार नहीं हैं।