Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi vidhan sabha chunav result 2025 ramped up security measures to transparent election counting

BJP की होगी वापसी या बने रहेंगे केजरीवाल, दिल्ली में किसकी सरकार? रिजल्ट आज

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, यह इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग शनिवार सुबह 8 बजे से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद वोटों की गिनती शुरू कराएगा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
BJP की होगी वापसी या बने रहेंगे केजरीवाल, दिल्ली में किसकी सरकार? रिजल्ट आज

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां मुकम्मल हैं। मतों की गिनती का काम शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा। मतगणना के शुरुआती रुझान नौ के बाद आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक दलीय स्थिति दोपहर तक स्पष्ट होने लगेगी।

ये भी पढ़ें:LIVE: बीजेपी-आप में सत्ता का संग्राम, 8 बजे से वोटों की गिनती

19 केंद्रों पर मतगणना

दिल्ली के 11 जिलों के 19 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के मुख्यालयों पर मतगणना के नतीजों के पल-पल के अपडेट से वाकिफ होने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मुख्यालयों पर पार्टियों के वरिष्ठ नेता, मीडियाकर्मी और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए मौजूद रहेंगे।

ईवीएम की निगरानी के लिए कड़ा पहरा

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को आयोग और पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मतगणना केंद्रों को त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में लिया गया है। मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो प्रषकों, डाटा अधिकारियों को काम पर लगाया गया है।

कैमरे में कैद होगी पूरी प्रक्रिया

एक अधिकारी ने बताया कि ईवीएम रखने के लिए कुल 70 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं, जिन पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। मतगणना भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम को बाहर लाने से लेकर वोटों की गिनती तक पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारी मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए लगाए गए हैं।

हर क्षेत्र में रैंडम जांच होगी

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है। पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें पर्यवेक्षक, सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, सांख्यिकी कर्मचारी और अन्य सहायक स्टाफ शामिल हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती रैंडम की जाएगी, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी का आकलन या मिलान करने में आसानी हो।

उम्मीदवार भी निगरानी करा सकेंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के एजेंट और प्रतिनिधियों को इन सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करने की अनुमति दी गई है। वे सीसीटीवी फीड के माध्यम से 24x7 सुरक्षा निगरानी कर सकते हैं। उनके लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। उन्हें समय-समय पर स्ट्रॉन्ग रूम के अंदरूनी सुरक्षा घेरे तक पहुंचने और सुरक्षा उपायों को देखने की अनुमति दी जा रही है।

दोपहर बाद साफ होने लगेगी तस्वीर

चुनाव आयोग के अनुसार, नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन स्थलों पर मतों की गिनती कराई जाएगी जबकि चार जिलों में दो-दो और पांच जिलों में एक-एक मतगणना स्थल पर गिनती होगी। कल सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। अपराह्न तक चुनाव परिणाम की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

दिल्ली में पांच फरवरी को हुए मतदान के अनुसार राजधानी के 11 जिलों में 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिलावार मतदान प्रतिशत में उत्तर-पूर्वी दिल्ली सबसे आगे रही और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मतदान सबसे कम रहा।

कहां कितना मतदान?

सेंट्रल दिल्ली में 59.09 फीसदी, पूर्वी दिल्ली में 62.37, नई दिल्ली में 57.13, उत्तरी दिल्ली में 59.55, उत्तर-पूर्व दिल्ली में 66.25, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 60.7, शाहदरा में 63.94, दक्षिणी दिल्ली में 58.16, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 56.16, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 61.07 और पश्चिमी दिल्ली में 60.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।

तैयारियों से सभी दल संतुष्ट

दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी आर. एलिस वाज के अनुसार, दिल्ली विधानसभा की सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के फॉर्म 17सी समेत चुनाव दस्तावेंजों की जांच पूरी कर ली गई है। जांच के दौरान चुनाव आयोग के केंद्रीय प्रेषक उम्मीदवार और उनके एजेंट और चुनाव अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी उम्मीदवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।

AAP और बीजेपी में कड़ी टक्कर

दिल्ली में सत्तारूढ AAP जहां चौथी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में है तो दूसरी ओर भाजपा 25 साल के बाद इस बार हर हाल में सत्ता में वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। साल 2020 के चुनाव में कुल 70 सीट में से AAP के खाते में 62 सीटें आई थीं जबकि भाजपा को केवल 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी।

ये भी पढ़ें:नतीजे आने से पहले AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को राहत, HC ने खारिज की एक याचिका
ये भी पढ़ें:दिल्ली नतीजों से पहले राहुल गांधी का बड़ा आरोप, महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी
ये भी पढ़ें:हर बूथ पर कितने वोट डाले गए, EC का डेटा अपलोड करने से इनकार; केजरीवाल का दावा
ये भी पढ़ें:'15 करोड़ ऑफर वाले दावे के दीजिए सूबत', ACB ने केजरीवाल से 5 सवाल के मांगे जवाब
ये भी पढ़ें:50 सीटों पर जीत; गोपाल राय ने बताया उम्मीदवारों ने केजरीवाल को क्या दी रिपोर्ट

2020 AAP के पास 53.57 फीसदी वोट शेयर

साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 53.57 फीसदी जबकि भाजपा का 38.51 और कांग्रेस का 4.26 प्रतिशत रहा था। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था। चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार भाग्य आजमाने उतरे थे।

(हिन्दुस्तान संवाददाता और यूनिवार्ता के इनपुट पर आधारित)

अगला लेखऐप पर पढ़ें