Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज फिर हाईप्रोफाइल नामांकन का दिन है। आज नामांकन करने वालों की लिस्ट में 'आप' के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा और हरीश खुराना से लेकर एआईएमआईएम के प्रत्याशी ताहिर हुसैन का भी नाम शामिल है। माना जा रहा है कि नामांकन से पहले कई उम्मीदवार अपने समर्थकों संग रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से लेकर भाजपा के प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी जैसे कई दिग्गज उम्मीदवारों ने बुधवार को अपना पर्चा भरा था। दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी 2025 को चुनाव होने हैं और मतगणना 8 फरवरी को होगी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली की सत्ता पाने की कोशिश में जुटी है। हालांकि, इस त्रिकोणीय मुकाबले में जीत का सहरा किसके सिर सजेगा यह तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा।
16 Jan 2025, 02:51:48 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने भरे नामांकन
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट से 'आप' के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज और जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया ने आज अपने नामांकन दाखिल किए। AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैंने AAP के उम्मीदवार और अरविंद केजरीवाल के सिपाही के तौर पर जंगपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। मुझे विश्वास है कि जंगपुरा की जनता मुझे अपना प्यार देगी जैसा कि उसने पिछले 10 सालों में दिया है। मैंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विकास के माध्यम से लोगों के भविष्य में योगदान देने के उद्देश्य से अपना नामांकन दाखिल किया है।
16 Jan 2025, 02:19:50 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध, शाह और मोदी को माफी मांगनी चाहिए : संजय सिंह
Delhi Assembly Election 2025 Live : ‘ आप’ नेता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘मनगढ़ंत’ आरोपों में गिरफ्तार किया गया और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग की।संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित और अवैध थी। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह साबित हो गया है कि तथाकथित शराब घोटाला झूठ था। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मेरी गिरफ्तारी अवैध थी। तीन साल बाद, अब उन्हें एहसास हुआ है कि मंजूरी की आवश्यकता थी। इससे पता चलता है कि मामला भाजपा द्वारा गढ़ा गया था।
16 Jan 2025, 01:57:10 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : सैफ अली खान पर हमले के बाद भाजपा पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा
Delhi Assembly Election 2025 Live : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर आज उनके मुंबई स्थित घर में हुए हमले को लेकर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि आज सुबह हमें चौंकाने वाली खबर मिली कि सैफ अली खान को अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं, लेकिन यह चिंता की बात है कि इतना बड़ा अभिनेता जो इतनी सुरक्षित जगह पर रहता है, उसके घर में इस तरह से हमला होता है, इससे राज्य और केंद्र सरकार पर सवाल उठते हैं। इससे पहले सलमान खान पर हमला हुआ, बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। अगर सरकार इतने बड़े सेलेब्रिटीज को सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम लोगों का क्या?... हर दिन भाजपा नेता कहते हैं कि वे भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। अगर वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए...डबल इंजन की सरकार न तो सुशासन दे सकती है और न ही लोगों को सुरक्षा दे सकती है..."
16 Jan 2025, 01:51:58 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : 'दिल्ली की जनता AAP सरकार को भगाने वाली है और भाजपा को लाने वाली है'
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली से भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि कुछ ही दिन बचे हैं दिल्ली से 'आपदा' को हटाने के लिए... दिल्ली की जनता ने तय किया है कि जो सरकार केवल झगड़ा करती है और काम नहीं करती उस AAP सरकार को जनता भगाने वाली है। भाजपा की सरकार को लाने वाली है....2012 में ये कहते थे कि राजनीति में नहीं आएंगे। फिर कहा कि गठबंधन नहीं करेंगे। उसके बाद 2013 में शीला दीक्षित के साथ गठबंधन कर लिया।
16 Jan 2025, 01:49:01 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली सीट से भरा पर्चा
Delhi Assembly Election 2025 Live : नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
16 Jan 2025, 01:07:48 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : कांग्रेस ने दिल्ली के लिए किए 3 बड़े ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज तीन बड़े ऐलान किए हैं। कांग्रेस ने कहा कि अगर वह 2025 में दिल्ली की सत्ता में आई तो 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी।
16 Jan 2025, 12:34:12 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : मनीष सिसोदिया ने भरा पर्चा, कालका माई का लिया आशीर्वाद
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की और देवी कालका के मंदिर में पूजा-अर्चना की। सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''आज जंगपुरा विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा हूं। कल क्षेत्र के भाइयों बहनों के बीच जाकर उनका प्यार और आशीर्वाद लिया। आज सुबह कालका माई के चरणों में बैठकर ध्यान प्रार्थना की। कालका माई के चरणों में यही विनती है कि दिल्ली के भाइयों बहनों की सेवा में मेरी जो भूमिका मां को उचित लगे उसके अनुसार मेरा मार्ग प्रशस्त करें।''
16 Jan 2025, 12:24:06 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : AIMIM उम्मीदवार को मिली कस्टडी पैरोल
Delhi Assembly Election 2025 Live : ओखला विधानसभा क्षेत्र से AIMIM उम्मीदवार शफा उर रहमान खान को कस्टडी पैरोल मिल गई। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। पुलिस उन्हें लेकर डीएम कार्यालय पहुंची थी। वह 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी हैं।
16 Jan 2025, 12:11:23 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : नामांकन से पहले कपिल मिश्रा का रोड शो
Delhi Assembly Election 2025 Live : करावल नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने नामांकन दाखिल करने के पहले रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे।
16 Jan 2025, 11:59:36 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : रजौरी की जनता चाहता ही भाजपा सरकार
Delhi Assembly Election 2025 Live : राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'राजौरी गार्डन और दिल्ली के लोगों में उत्साह है। वे विकास चाहते हैं। वे भाजपा सरकार और भाजपा का मुख्यमंत्री चाहते हैं।'
16 Jan 2025, 11:48:25 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को कहा 'झूठा नंबर 1, अखिलेश को दी यह सलाह
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली की कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त ने कहा कि दिल्ली की जनता झूठे केजरीवाल को हटाने का इंतजार कर रही है... टूटी सड़कें, ओवरफ्लो हो रहे नाले, बसों की कमी, दिल्ली में गंदा पानी... केजरीवाल ने विधायकों का फंड तो बढ़ा दिया, लेकिन आम आदमी के लिए सब्सिडी कभी नहीं बढ़ाई... केजरीवाल 'झूठा नंबर 1' हैं। वहीं, दिल्ली में समाजवादी पार्टी द्वारा ‘आप’ को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को दिल्ली में रहने वाले यूपी के लोगों से बात करनी चाहिए कि दिल्ली सरकार ने उनके लिए क्या किया है। कांग्रेस जानना चाहती है कि ‘आप’ ने दिल्ली में रहने वाले यूपी के लोगों के लिए क्या किया है।
16 Jan 2025, 11:42:59 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : सौरभ भारद्वाज ने नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि कालका मां हमारे गांव की 'इष्ट' देवी हैं और हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं। आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा। कालका मां हम पर और दिल्ली के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
16 Jan 2025, 11:34:53 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : संदीप दीक्षित बोले- लोग कांग्रेस में नया मौका देख रहे
Delhi Assembly Election 2025 Live : नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आज कहा कि लोग ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल से निराश हैं। चूंकि आपने 10 साल तक सिर्फ बातें कीं और वह भी आपके एजेंट लोगों के बीच आए, आपके उम्मीदवार नहीं, तो लोगों में गुस्सा साफ है...जहां तक बीजेपी का सवाल है, तो उससे ज्यादा उम्मीद नहीं है। लोग कांग्रेस में नया मौका देख रहे हैं। दिल्ली चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा ‘आप’ को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अखिलेश यादव को ‘आप’ की शराब नीति पसंद आ रही हो या फिर वे अपने लिए भव्य घर बनवाना चाहते हों। अगर कोई व्यक्ति राजनीति में किसी का समर्थन करता है, तो इसका मतलब है कि वह उनकी नीतियों का समर्थन कर रहा है।
16 Jan 2025, 11:31:43 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्लीवाले अरविंद केजरीवाल के बहानों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं : मनजिंदर सिंह सिरसा
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे राजौरी गार्डन के लोगों से भारी समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के लोगों ने अपना मन बना लिया है। वे अरविंद केजरीवाल के बहानों से तंग आ चुके हैं, उनके भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। उन्होंने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है। लोग बदलाव चाहते हैं।
16 Jan 2025, 11:30:12 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : विजेंद्र गुप्ता बोले- लोग अब अरविंद केजरीवाल पर भरोसा नहीं कर रहे
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली की रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोग अब अरविंद केजरीवाल पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को धोखा दिया है, इसलिए दिल्ली में बदलाव का मूड है।
16 Jan 2025, 10:47:35 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : ताहिर हुसैन को पर्चा भरने के लिए कस्टडी पैरोल पर नंद नगरी डीएम ऑफिस लाई पुलिस
Delhi Assembly Election 2025 Live :दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी ताहिर हुसैन को दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कस्टडी पैरोल पर नंद नगरी स्थित डीएम कार्यालय लाया गया। कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार को ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 16 जनवरी तक कस्टडी पैरोल दी थी। इस मौके पर दिल्ली एआईएमआईएम महासचिव हाजी मेहरदीन रंगरेज ने कहा कि आज नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इसके बाद हम ताहिर हुसैन के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने के लिए कोर्ट जाएंगे, ताकि वह चुनाव प्रचार कर सकें। वह मुस्तफाबाद से जीतने जा रहे हैं।
16 Jan 2025, 10:34:30 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : संदीप दीक्षित की मानहानि शिकायत पर सीएम आतिशी मार्लेना और संजय सिंह को नोटिस
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित द्वारा दायर मानहानि शिकायत पर सीएम आतिशी मार्लेना और आप सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया। वह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अगली तारीख 27 जनवरी है।
16 Jan 2025, 10:11:49 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : बांसुरी स्वराज बोलीं- दिल्ली झूठे वादों से थक चुकी है, जनता बदलाव चाहती है
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली की मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना के नामांकन से पहले भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि बड़े भाई हरीश खुराना को मैं शुभकामनाएं देती हूं, जो आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। दिल्ली झूठे वादों से थक चुकी है। दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है, उसे भाजपा की सरकार चाहिए। उसे ‘आप’ के बहाने नहीं चाहिए। मैं लोगों से अपील करती हूं कि 5 फरवरी को कमल का बटन दबाएं।
16 Jan 2025, 10:09:49 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : भाजपा उम्मीदवार हरीश खुलाना ने नॉमिनेशन से पहले घर पर किया हवन
Delhi Assembly Election 2025 Live : मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हरीश खुराना आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले दिल्ली में अपने घर पर हवन-पूजन करते दिखे। ‘आप’ ने मोती नगर सीट से अपने मौजूदा विधायक शिव चरण गोयल को मैदान में उतारा है।
16 Jan 2025, 09:49:17 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : ताहिर हुसैन को नामांकन दाखिल करने की अनुमति
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने बुधवार को एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 16 जनवरी की कस्टडी पैरोल दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी की अदालत ने ताहिर हुसैन को 16 जनवरी को नामांकन के लिए एसडीएम करावल नगर के कार्यालय में ले जाने का निर्देश दिया है। 16 जनवरी को उनका नामांकन पूरा नहीं होता है तो 17 को फिर से पेश होने का निर्देश दिया है। अंकित शर्मा हत्याकांड में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने ताहिर को कस्टडी पैरोल दी थी। हाईकोर्ट ने ताहिर की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस बीच शिफा उर रहमान को भी नामांकन करने की अनुमति दी।
16 Jan 2025, 09:24:45 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच और उम्मीदवार घोषित किए
Delhi Assembly Election 2025 Live : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पांच और उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इससे पहले चार अलग-अलग सूचियों में कुल 63 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। कांग्रेस उम्मीदवारों की इस पांचवीं लिस्ट में कुल पांच नाम शामिल हैं। पार्टी ने बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है।
16 Jan 2025, 09:18:35 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Live : अरविंद केजरीवाल को आतिशी की बात पर स्पष्टीकरण देना चाहिए : संबित पात्रा
Delhi Assembly Election 2025 Live : भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कल एक इंटरव्यू में दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अगर ‘आप’ दिल्ली में सत्ता में आई तो नई आबकारी नीति फिर से लागू की जाएगी। जिस आबकारी नीति की वजह से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ, कार्टेलाइजेशन और कालाबाजारी हुई, ‘आप’ उसी नीति को फिर से लाना चाहती है। अरविंद केजरीवाल को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।