Voters
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। इसके साथ ही दिल्ली का सियासी दंगल अब और गंभीर हो गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाले इस त्रिकोणीय मुकाबले के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। तीनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इस सियासी लड़ाई के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस और भाजपा अब तक नामों पर मंथन चल रहा है। हालांकि, ऐस उम्मीद है आज भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र 20 जनवरी तक वापस लिए जा सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 8 फरवरी को मतगणना होगी और चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान विधानसभा 23 फरवरी को भंग होगी और फिर नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा।