Delhi traffic police advisory for 20 february on delhi new cm oath taking ceremony stay away from these roads दिल्ली में कल इन सड़कों से रहें दूर, कई रूट पर रहेगी दिक्कत; बाहर निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi traffic police advisory for 20 february on delhi new cm oath taking ceremony stay away from these roads

दिल्ली में कल इन सड़कों से रहें दूर, कई रूट पर रहेगी दिक्कत; बाहर निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कमला मार्केट के आसपास व्यापक बंदोबस्त कर रही है। कुछ रास्तों को कार्यक्रम के दौरान बंद रखा जाएगा, जबकि कुछ पर डायवर्जन रहेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:44 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कल इन सड़कों से रहें दूर, कई रूट पर रहेगी दिक्कत; बाहर निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में गुरुवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और मंत्री पद पर शपथ लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं वीवीआईपी अतिथि और भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कमला मार्केट के आसपास व्यापक बंदोबस्त कर रही है। कुछ रास्तों को कार्यक्रम के दौरान बंद रखा जाएगा, जबकि कुछ पर डायवर्जन रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम में आने वाले लोगों के चलते रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर भीड़ रहेगी। ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर सुभाष पार्ट टी-पॉइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ चौक, अजमेरी गेट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग लालबत्ती और झंडेवाला गोल चक्कर से यातायात को दूसरे रास्तों पर भेजा जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से अपील की है कि वह जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। अपनी गाड़ियों को पार्किंग में ही खड़ा करें।

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वाहन प्रतिबंधित

● बहादुर शाह जफर मार्ग पर आईटीओ से दिल्ली गेट

● जेएलएन मार्ग पर दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक

● अरुणा आसफ अली रोड

● मिंटो रोड से कमला मार्केट गोल चक्कर-हमदर्द चौक

● रंजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक

● अजमेरी गेट से कमला मार्केट गोल चक्कर

रामलीला मैदान के आसपास 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे

भाषा के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दिन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री अपनी नई कैबिनेट के साथ 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। यह समारोह शाम करीब 4:30 बजे होने की उम्मीद है और इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीमों के साथ 5000 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। गणमान्य व्यक्तियों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।