दिल्ली में चाकूबाजी की बड़ी घटना, गली से खींच सड़क पर मार डाला, दूसरे की हालत गंभीर; CCTV में कैद
दिल्ली के सागरपुर में चाकूबाजी की चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां बीच सड़क कुछ लड़कों के बीच हुई चाकूबाजी में एक नाबालिग की मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

दिल्ली के सागरपुर में चाकूबाजी की चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां बीच सड़क कुछ लड़कों के बीच हुई चाकूबाजी में एक नाबालिग की मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने इसके आधार पर घटना में शामिल 3 और लड़कों की पहचान कर ली है।
मृतक की पहचान अजय (17) के रूप में हुई है जबकि 15 साल का लकी बुरी तरह जख्मी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे उन्हें पीसीआर पर कॉल मिली थी कि एक नाबालिग को चाकू मारी गई है और उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस की टीम सागरपुर के कमल पार्क में पहुंची तो पता चला कि दो जख्मी लड़कों को जनकपुरी के भगत चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगत चंद्र हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ ने पुष्टि की कि अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। लकी की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक लड़कों में आपसी बहस हुई थी जिसके बाद वे चाकू लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कुछ लड़के गली से दूसरे लड़कों को खींचकर सड़क पर लाते है। सड़क पर काफी आवाजाही के बीच चाकूबाजी शुरू हो जाती है। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे कैमरों की फुटेज जब्त कर उसकी जांच की और उससे आरोपियों की पहचान हो गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।