Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi seelampur murder case update accused lady don zikra said she has not killed kunal
मुझे फंसाया जा रहा;पुलिस गिरफ्त में आते ही खुद को निर्दोष बताने लगी लेडी डॉन जिकरा

मुझे फंसाया जा रहा;पुलिस गिरफ्त में आते ही खुद को निर्दोष बताने लगी लेडी डॉन जिकरा

संक्षेप:
  • आज लेडी डॉन ने कैमरे के सामने खुद को निर्दोष बताया है। उसने पुलिस गिरफ्त के बीच कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। जिकरा ने कहा कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है।

Mon, 21 April 2025 12:36 PMUtkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, एएनआई
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के बाद से अब तक 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा का है। कुणाल हत्याकांड में 2 नाबालिग लड़कों का भी नाम है। आज लेडी डॉन ने कैमरे के सामने खुद को निर्दोष बताया है। उसने पुलिस गिरफ्त के बीच कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। जिकरा ने कहा कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है।

आज सीलमपुर हत्याकांड की मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा को पुलिस की निगरानी के बीच ले जाया जा रहा था। इस दौरान मीडिया वालों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक ने पूछा कि तुमने कुणाल को क्यों मारा? मुंह को कपड़े से ढंके जिकरा ने कहा कि मैंने कुणाल को नहीं मारा। मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है। इतना बोलने के बाद महिला कॉन्सटेबल ने उसे गाड़ी के अंदर बिठा दिया। इस दौरान भी वह यही दोहराती रही कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है और उसे फंसाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने अब तक उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में दो किशोरों सहित आठ लोगों को पकड़ा है।आठों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उनमें से छह की पहचान साहिल (18),सोहैब (35),नफीस (32),अनीश (19),जाहिदा (42) और विकास (29) के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को, जिकरा (19),जो जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर का काम करती थी। न्यू सीलमपुर का रहने वाला कुणाल 17 अप्रैल की शाम को जे-ब्लॉक,झुग्गी सीलमपुर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके परिवार के सदस्य उसे जेपीसी अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुणाल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने अपने बेटे को मारने वालों के लिए भी उसी तरह मौत की दुआ की है। मां की मांग है कि उन आरोपियों को भी वैसे ही तड़पाकर मारा जाए जैसे उनके बेटे को मारा था।

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।