
मुझे फंसाया जा रहा;पुलिस गिरफ्त में आते ही खुद को निर्दोष बताने लगी लेडी डॉन जिकरा
संक्षेप: - आज लेडी डॉन ने कैमरे के सामने खुद को निर्दोष बताया है। उसने पुलिस गिरफ्त के बीच कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। जिकरा ने कहा कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है।
दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के बाद से अब तक 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा का है। कुणाल हत्याकांड में 2 नाबालिग लड़कों का भी नाम है। आज लेडी डॉन ने कैमरे के सामने खुद को निर्दोष बताया है। उसने पुलिस गिरफ्त के बीच कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। जिकरा ने कहा कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है।
आज सीलमपुर हत्याकांड की मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा को पुलिस की निगरानी के बीच ले जाया जा रहा था। इस दौरान मीडिया वालों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक ने पूछा कि तुमने कुणाल को क्यों मारा? मुंह को कपड़े से ढंके जिकरा ने कहा कि मैंने कुणाल को नहीं मारा। मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है। इतना बोलने के बाद महिला कॉन्सटेबल ने उसे गाड़ी के अंदर बिठा दिया। इस दौरान भी वह यही दोहराती रही कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है और उसे फंसाया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने अब तक उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में दो किशोरों सहित आठ लोगों को पकड़ा है।आठों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उनमें से छह की पहचान साहिल (18),सोहैब (35),नफीस (32),अनीश (19),जाहिदा (42) और विकास (29) के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को, जिकरा (19),जो जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर का काम करती थी। न्यू सीलमपुर का रहने वाला कुणाल 17 अप्रैल की शाम को जे-ब्लॉक,झुग्गी सीलमपुर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके परिवार के सदस्य उसे जेपीसी अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुणाल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने अपने बेटे को मारने वालों के लिए भी उसी तरह मौत की दुआ की है। मां की मांग है कि उन आरोपियों को भी वैसे ही तड़पाकर मारा जाए जैसे उनके बेटे को मारा था।





