बाजारों में खरीददारी को उमड़े लोग, थम गई दिल्ली की रफ्तार, सड़कों पर भारी जाम- VIDEO
Delhi Traffic Jam: धनतेरस के मौके पर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़ के कारण मंगलवार को दिल्ली को भीषण ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। देखें तस्वीरें...
दिल्ली की सड़कों पर मंगलवार को लोग सुबह से ही जाम से जूझने लगे। देर शाम होते ही सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुबह पीक आवर्स में रिंग रोड समेत कई सड़कों पर व्यवसायिक वाहनों के पलटने या खराब होने से जाम लगा तो शाम को धनतेरस की खरीदादारी के लिए बाजारों में पहुंचे लोगों की भीड़ से जाम लग गया। सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई, जिससे लोगों को लंबे जाम से दो चार होना पड़ा है।
इन इलाकों में लंबा जाम
लोगों ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर, सीवी रमन मार्ग, पंजाबी बाग, बदरपुर महरौली रोड, तैमूर नगर-महारानी बाग रोड, आश्रम और यमुना विहार समेत कई जगहों पर लंबा जाम रहा और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
रेंगते नजर आए वाहन
एक निजी कंपनी में कानूनी सलाहकार के पद पर काम करने वाले सुनील यादव ने बताया कि बारापुला फ्लाईओवर से सराय काले खां की ओर ट्रैफिक धीमा था। वहीं एक अन्य यात्री विवेक सिंह ने बताया कि मधुबन चौक से रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैफिक बेहद स्लो था।
राजौरी गार्डन के पास पलटा ट्रक
दिल्ली में मंगलवार सुबह रिंग रोड पर राजौरी गार्डन के पास एक ट्रक पलटने से यातायात प्रभावित रहा। उसका असर रहा कि पूरे रिंग रोड पर वाहनों की रफ्तार थमती चली गई। दूसरा मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर जाने वाली कैरिज वे पर एक ट्रक खराब होने के कारण जाम लगा गया।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे भी ट्रक खराब
वहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भी एक ट्रक खराब होने से यातायात प्रभावित रहा। यातायात पुलिस ने तीनों घटनाओं की ट्वीट करके लोगों से इन सड़कों से बचने की अपील भी की। इसकी वजह से दिल्ली की सड़कों पर सुबह ही प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया। दूसरा नई दिल्ली इलाके में रन फॉर युनिटी के चलते कई सड़कों पर डायवर्जन की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
खरीददारी को उमड़े लोग
दरअसल, शाम होते ही दिल्ली के बाजारों में धनतेरस की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। इससे सभी छोटे बड़े बाजारों में लोगों की भीड़ के चलते दिल्ली की सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया।
नोएडा से दिल्ली आने वाली सड़क पर भी जाम
खबर लिखे जाने तक सराय काले खां पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। नोएडा की तरफ जाने वाले और नोएडा से दिल्ली आने वाली सड़क पर भी जाम लगा हुआ है। इसके अलावा लाजपत नगर, सरोजनी नगर, रिंग रोड के अलग-अलग इलाकों, कमला नगर, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर समेत सभी बड़े बाजारों के आस-पास की सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने सुचारू ट्रैफिक के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। सड़कों पर जांच बढ़ा दी है। व्यस्त सड़कों पर खड़े वाहनों की जांच के लिए मोटरसाइकिल पर कर्मियों को तैनात किया है। बाजारों में आने वाले लोगों को भी सूचित किया गया है कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा करें। पुलिसकर्मियों ने अपनी मोटर साइकिल पर लाउडस्पीकर लगा रखे हैं...।
(पीटीआई-भाषा, हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित)