| लाइव हिन्दुस्तान | Sun, 28 Jul 2024 04:24 PM
हमें फॉलो करें दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर (Rau IAS Study Circle) वाली एक इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मरने वालों में 1 छात्र और 2 छात्राएं हैं। तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। इस दर्दनाक घटना से गुस्साए छात्रों ने यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत पर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। इस मामले में दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, "यह पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं कि यह घटना कैसे हुई। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।"
ये भी पढ़ें : दिल्ली के कोचिंग सेंटर में कैसे डूब गए 3 UPSC स्टूडेंट, जान बचाकर निकले छात्र ने बताई पूरी कहानी
दिल्ली पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे के मामले में कोचिंग सेंटर मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया। डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला कोचिंग संस्थान और बिल्डिंग के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रख-रखाव के लिए जिम्मेदार थे। आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले तीनों UPSC स्टूडेंट्स की हुई पहचान, जानिए क्या हैं इनके नाम
हादसे के बाद डीसीपी हर्षवर्धन ने संवाददाताओं को बताया था कि ऐसा लगता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया था, जिसके कारण कुछ लोग अंदर फंस गए थे। बता दें कि, बेसमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग द्वारा कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव घटनास्थल से बरामद किए गए। वहीं, अब इस हादसे पर सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा से लेकर कांग्रेस तक इस घटना के लिए 'आप' सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
28 Jul 2024, 09:54:53 PM IST
अधिकारियों से नहीं बनी बात, धरना जारी
स्थानीय डीएम, स्थानीय निगम अधिकारी पुलिस उपायुक्त के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को मनाने की कोशिशें की। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिया कि मुआवजा भी दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने रकम नहीं बताई। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए सभी अधिकारी वापस लौट गए हैं। बातचीत का कोई मतलब नहीं निकला है। प्रदर्शन अभी जारी है।
28 Jul 2024, 08:16:16 PM IST
छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत
प्रदर्शनकारी छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत। आरोप है कि कुछ बाहरी अराजक तत्व छात्रों के बीच घुसकर मामले को राजनीतिक मोड़ देना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। हालांकि दोनों गुटों को अलग कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी आक्रोशित छात्रों को समझा रहे हैं।
28 Jul 2024, 07:45:23 PM IST
मृतकों की वास्तविक संख्या बताए पुलिस
प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि अभी तक उनको हादसे के शिकार छात्रों की वास्तविक संख्या नहीं बताई गई है। ये संख्या बताई जाए। पुलिस तीन लोगों की मौत बता रही है जबकि मौके पर 7 से 8 एंबुलेंस आई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर गई थी।
28 Jul 2024, 07:19:06 PM IST
दो करोड़ के मुआवजे की मांग
छात्रों की मांग है कि मृतकों के परिवार को कम से कम दो करोड़ का मुआवजा मिले, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच की जाए। इसके साथ ही स्थानीय सांसद, विधायक या अन्य आकर कार्रवाई का भरोसा दें। छात्रों ने चेतावनी दी है कि एक घंटे के अंदर यदि कोई नहीं आया तो ये बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर प्रवेश करेंगे। इनका आरोप है कि 24 घंटे से ये प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई जिम्मेदार इनकी सुध लेने नहीं आया है।
28 Jul 2024, 07:10:41 PM IST
दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी
दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर थाने से दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। इस बीच एबीवीपी के सदस्यों ने दिल्ली की मेयर के पोस्टर पर कालिख पोती है।
28 Jul 2024, 06:13:04 PM IST
गलियों को किया गया बंद
छात्रों ने हिरासत में लेने और जबरन मार्ग खाली करने को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एहतियात के तौर पर इलाके में खाने पीने के आउटलेट भी बंद हैं। कोचिंग सेंटर के आसपास की गलियों को भी बंद कर दिया गया है।
28 Jul 2024, 05:41:57 PM IST
मेयर के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन
एबीवीपी के सदस्यों ने कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के विरोध में दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
28 Jul 2024, 05:20:59 PM IST
प्रदर्शन पर अड़े छात्र, क्या कहा?
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बातचीत के लिए अपना प्रतिनिधि भेजने से मना कर दिया है। छात्रों का कहना है कि जो बात करनी है, पुलिस अधिकारी यहीं सबके सामने आकर करें।
28 Jul 2024, 05:14:10 PM IST
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को भगाया
कोचिंग के पास प्रदर्शन जारी है। छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदर्शन स्थल पर एनएसयूआई कार्यकर्ता भी पहुंचे जिनको छात्रों ने भगा दिया।
28 Jul 2024, 05:06:45 PM IST
छात्रों ने NSUI कार्यकर्ताओं को भगाया
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं को छात्रों ने भगाया। छात्रों ने उनसे कहा कि हमें आपकी जरूरत नहीं है। NSUI कांग्रेस का छात्र संगठन है। इससे पहले छात्रों ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष को देखकर भी गो बैक के नारे लगाए थे।
28 Jul 2024, 05:04:56 PM IST
करोल बाग के बाद कोचिंग के पास प्रदर्शन
करोलबाग से हटाए जाने के बाद छात्रों का हुजूम कोचिंग सेंटर्स के पास पहुंच गया है, यहां छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। छात्र तीन छात्रों की मौत की जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं।
28 Jul 2024, 04:50:31 PM IST
करोल बाग मेट्रो स्टेशन में स्थिति हुई सामान्य
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच करोल बाग मेट्रो स्टेशन का गेट यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। इसके बाद अब वहां स्थिति सामान्य हो गई है।
28 Jul 2024, 04:30:49 PM IST
फिर शुरू किया प्रदर्शन
कोचिंग सेंटर की ओर आने वाले मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर छात्रों समेत अन्य सभी का प्रवेश रोका गया है। छात्रों ने कोचिंग सेंटर के एक ओर जमा होकर यहां फिर से प्रदर्शन शुरू किया है।
28 Jul 2024, 04:01:17 PM IST
दोनों लेन से हटाए गए छात्र, कई हिरासत में
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क की दूसरी लेन को पुलिस ने छात्रों को हटा दिया है। करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया गया है। मार्ग पर दोनों लेन पर यातायात सुचारू किया गया है। पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स अभी मौके पर मौजूद है।
28 Jul 2024, 03:42:04 PM IST
मुख्य मार्ग से छात्रों को हटाया
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे मुख्य मार्ग से छात्रों को हटा दिया गया है। हालांकि अभी छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
28 Jul 2024, 03:37:17 PM IST
छात्रों को हटाने में जुटी पुलिस
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे छात्रों के जमावड़े को पुलिस हटा रही है। रैपिड एक्शन फोर्स भी दिल्ली पुलिस की मदद कर रही है।
28 Jul 2024, 03:29:23 PM IST
रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया है। दंगा रोधी वाहन के साथ पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे हैं।
28 Jul 2024, 03:16:17 PM IST
मेट्रो स्टेशन के नीचे भारी जमावड़ा
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्रों का जमावड़ा है। मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क खचाखच भर गई है। छात्रों और पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों की भी भीड़ लगी है।
28 Jul 2024, 02:56:12 PM IST
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे चक्का जाम
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे छात्रों ने चक्का जाम कर दिया है। मौके पर डीसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क खचाखच भर गई है।
28 Jul 2024, 02:07:18 PM IST
Delhi UPSC Students Death Live : राजेंद्र नगर हादसा दिल्ली में कुशासन की बड़ी बीमारी का संकेत : एलजी
Delhi UPSC Students Death Live :उपराज्यपाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली में जल निकासी और संबंधित बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है। यह पिछले एक दशक के दौरान दिल्ली में कुशासन की बड़ी बीमारी का संकेत है। कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि वे अपने घरों से दूर भारी फीस और किराया देने वाले छात्रों की बुनियादी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। जो कुछ भी हो रहा है, वह अक्षम्य है और ऐसे मुद्दों को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मैंने डिवीजनल कमिश्नर से मंगलवार तक इस दुखद घटना के हर पहलू को कवर करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। हालांकि प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थानों को चलाने वालों की आपराधिक कदाचार के कारण खोए गए बहुमूल्य युवा जीवन को वापस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन जिन लोगों ने जान गंवाई है, इसके लिए दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन्हें सजा दी जाएगी।