दिल्ली-NCR में धूल का गुबार छाने के पीछे पाकिस्तान बना फैक्टर; IMD ने क्या बताया?
Dust Layer Over Delhi: दिल्ली-एनसआर में एकबार फिर पलूशन बढ़ गया है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में पलूशन बढ़ने के पीछे पाकिस्तान को फैक्टर बताया है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

दिल्ली-एनसीआर में रात को धूल भरी आंधी चलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में धूल का गुबार छा गया। इससे दृश्यता कम हो गई और हवा की गुणवत्ता में बड़ी गिरावट देखी गई। पलूशन बढ़ने के बाद सियासी माहौल भी गर्म हो गया। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और केंद्र की भाजपा सरकारों पर जोरदार हमला बोला। AAP ने कहा कि चार इंजन वाली भाजपा सरकार में भी एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है। रेखा सरकार पलूशन कम करने के लिए कोई काम नहीं कर रही है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में पलूशन बढ़ने के पीछे पाकिस्तान का फैक्टर बताया है।
मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल तेज हवाओं के साथ पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ी। इसकी वजह से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में धूल का गुबार छा गया।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के मौसम में आया यह बदलाव पंजाब और हरियाणा में चलने वाली तेज पश्चिमी हवाओं की वजह से आया। हालांकि मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अब धूल धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रही है, जिससे दिल्ली के पालम क्षेत्र में दृश्यता सुधर रही है।
मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा वक्त में दिल्ली के पालम क्षेत्र में दृश्यता 4000 मीटर है। हालांकि IMD की मानें तो 1000 मीटर से ऊपर की दृश्यता की स्थिति को धूल भरी आंधी या धूल भरी घटना नहीं माना जाता है।
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च दबाव के कारण 14 मई की रात से 15 मई की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी हवाएं चलीं। इन हवाओं की वजह से धूल पश्चिमी राजस्थान से उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा होते हुए दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गई। इस बच मौसम विभाग ने 16 मई को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। इससे पलूशन से राहत मिलने के आसार हैं।