बाइक से मिले 10 डिब्बों में 500 जिंदा कारतूस, दिल्ली पुलिस ने नाकाम की बड़ी साजिश
दिल्ली पुलिस ने एक बाइक से 10 डिब्बों में 500 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना पश्चिमी दिल्ली की है।
दिल्ली में एक बड़ी साजिश नाकाम की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान बाइक से जिंदा कारतूस से भरे डिब्बे बरामद किए हैं। घटना पश्चिमी दिल्ली की है। बाइक सवार को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस की चेकिंग के दौरान आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने जब बाइक चेक की तो उसमें से जिंदा कारतूस मिले। घटना 7 सितंबर की है। यह कारतूस कई डिब्बों के अंदर छिपाए गए थे। जांच करने पर पता चला कि बाइक भी चोरी की है।
10 डिब्बों में 500 जिंदा कारतूस
दिल्ली पुलिस ने 10 डिब्बों से 500 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मोती नगर इलाके में बाइक सवार को रूटीन चेकिंग के लिए रोका गया था। हालांकि बाद में वह अपनी बाइक और अन्य कुछ सामान वहीं पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने कहा, ऐसे कारतूस की बरामदगी चिंता का विषय है। हर कारतूस पर उसका बैच नंबर छपा होता है ऐसे में आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात यातायात पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। मामले की जांच से जुड़े पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रुकने के बजाय मोटरसाइकिल सवार ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की जिसके बाद उसका पीछा किया गया। पीछा किए जाने के दौरान, वह व्यक्ति एक जगह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया।
पुलिस को मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान एक बैग मिला जिसमें 7.62 कैलिबर के 500 कारतूसों से भरे 10 डिब्बे मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोती नगर पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी गई और कारतूस जब्त कर लिए गए।
आर्म्स ऐक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी की पहचान के लिए कई टीम गठित की गई हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और आरोपी जिस मार्ग से गया था उसकी भी जांच कर रहे हैं।’’ पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि 7.62 कैलिबर के कारतूस एके-47 राइफल, सेल्फ-लोडिंग राइफल, लाइट मशीन गन और स्नाइपर राइफल में इस्तेमाल किए जाते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ये कारतूस बहुत नुकीली होती हैं। जब किसी पर चलाई जाती हैं, तो यह एक छोटा सा घाव छोड़ती हैं, लेकिन बाहर निकलते समय गहरा घाव छोड़ती हैं।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।