होटल-रेस्तरां की बुकिंग पर ही कनॉट प्लेस में एंट्री, नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस ने लगाए प्रतिबंध
राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मंगलवार रात नए साल का जश्न मनाया जाएगा। खासकर, कनॉट प्लेस के आसपास बड़ी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मंगलवार रात नए साल का जश्न मनाया जाएगा। खासकर, कनॉट प्लेस के आसपास बड़ी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इस दौरान कनॉट प्लेस जाने वाले रास्तों को रात 8 बजे से देर रात तक बंद रखा जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कनॉट प्लेस में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास होटल, रेस्तरां या बार आदि की बुकिंग होगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग कनॉट प्लेस में एकत्रित होते हैं। रात 8 बजे के बाद निजी एवं सार्वजनिक गाड़ियों को कनॉट प्लेस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
गाड़ियों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम-चित्रगुप्त मार्ग चौक, गोल मार्केट, गोल डाकखाना, पटेल चौक, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड, विंडसर प्लेस से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। कनॉट प्लेस के अंदर, मध्य एवं बाहरी सर्किल में केवल पास लगे हुए वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं।
नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी
यातायात पुलिस की विभिन्न टीमें नई दिल्ली सहित अलग-अलग जिलों में तैनात रहेंगी, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। खासतौर से नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले, बाइक पर स्टंट करने वाले, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह नशे में गाड़ी न चलाएं।
इन स्थानों पर सीमित पार्किंग की व्यवस्था
● गोल डाकखाना
● काली बाड़ी मार्ग
● पंडित पंत मार्ग
● भाई वीर सिंह मार्ग
● रकाबगंज रोड
● कॉपरनिक्स मार्ग से बड़ौदा हाउस
● डीडीयू मार्ग
● आरके आश्रम मार्ग
● चित्रगुप्त रोड
● बसंत रोड
● फिरोजशाह रोड चौक
● केजी मार्ग से सी-हेक्सागन
● बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड एवं तानसेन मार्ग
● विंडसर प्लेस के पास राजेन्द्र प्रसाद रोड
● रायसीना रोड
● गोल मार्केट के पास पेशवा रोड
● भाई वीर सिंह मार्ग
● जंतर-मंतर रोड