कालकाजी में पूरी रात हंगामा, आतिशी और उनके समर्थकों पर केस; रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी FIR
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर भले ही समाप्त हो गया है। लेकिन नेता-कार्यकर्ता घर बैठने को तैयार नहीं हैं। पूरी रात दिल्ली में कई जगहों पर गहमागहमी रही।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर भले ही समाप्त हो गया है। लेकिन नेता-कार्यकर्ता घर बैठने को तैयार नहीं हैं। पूरी रात दिल्ली में कई जगहों पर गहमागहमी रही। सबसे अधिक हंगामा मुख्यमंत्री आतिशी की सीट कालकाजी में हुआ। पुलिस ने गोविंदपुरी स्टेशन में पुलिस ने आतिशी, उनके समर्थकों और रमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन सभी पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने देर रात एक्स पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे मशीन बिधूड़ी और उनके परिवार के कई लोग झुग्गियों में घूम रहे हैं और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से ऐक्शन की मांग की थी। डीसीपी साउथ ईस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया कि मनीश बिधूड़ी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा, 'मनीष बिधूड़ी और रवि दायमा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत का संज्ञान लेकर आरपी ऐक्ट की धारा 126 के तहत केस दर्ज किया गया है।'
आतिशी ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया था कि रमेश बिधूड़ी के परिवार के तीन और सदस्य जो तुगलकाबाद गांव में रहते हैं, कालकाजी सीट पर रात को एक बजे घूमते हुए पाए गए। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहन की जांच की गई, लेकिन कोई उल्लंघन नहीं पाया गया।
आतिशी पर भी केस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार (आतिशी) भी 50-70 लोगों और 10 गाड़ियों के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करती पाईं गईं। डीसीपी ने कहा, '4 फरवरी को 12:30 AM बजे कालका जी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार 50-70 लोगों और गाड़ियों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर थीं। पुलिस ने उन्हें आचार संहिता की वजह से उन्हें वहां से जाने को कहा। फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में बीएनएस की धारा 223 और आरपी ऐक्ट 126 के तहत केस दर्ज किया गया है।'
समर्थकों ने रोकी पुलिस की वीडियो रिकॉर्डिंग
एक अन्य पोस्ट में डीसीपी ने बताया कि 'आप' सदस्य अश्मित और सागर मेहता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जिन्होंने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को वीडियोग्राफी करने से रोका। पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी में बाबा फतेह सिंह मार्ग पर रात 12:59 बजे भीड़ एकत्रित थी। जब पुलिसकर्मी ने इसकी रिकॉर्डिंग शुरू की तो 'आप' सदस्यों ने हाथ मारकर रिकॉर्डिंग रोक दी। सरकारी काम में बाधा डालने की वजह से इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आतिशी के खिलाफ केस पर भड़के केजरीवाल
आतिशी के खिलाफ केस दर्ज होने पर आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की है और चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'खुलेआम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया। तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये ऑफिशल स्टैंड है। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का 'काम' आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें ये 'काम' करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के 'काम' में बाधा डालने का केस किया जाएगा।