Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi police arrests 5 people from Gujarat in massive Rs 5000 crore cocaine drugs bust case

5 हजार करोड़ के कोकीन रैकेट में गुजरात की फार्मा कंपनी मालिक सहित 5 धरे, दिल्ली ड्रग्स केस से जुड़े तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात की कंपनी में चल रहे कोकीन सप्लाई के बड़े रैकेट के मामले में सोमवार को गुजरात से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में कंपनी मालिक और बिचौलिए शामिल हैं।

Praveen Sharma नई दिल्ली। एएनआईMon, 14 Oct 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात की कंपनी में चल रहे कोकीन सप्लाई के बड़े रैकेट के मामले में सोमवार को गुजरात से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में कंपनी मालिक और बिचौलिए शामिल हैं, जो लंबे समय से ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल थे। यह सभी आरोपी ड्रग्स बनाते थे और उन्हें दिल्ली-एनसीआर की एक फार्मा सॉल्यूशन कंपनी को देते थे, जिसके बाद कंपनी उन्हें दिल्ली और अन्य जगहों पर भेजती थी।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने एक दिन पहले रविवार को जॉइंट ऑपरेशन चलाकर गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी में छापेमारी कर 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। इसकी कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5,000 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:अब दिल्ली पुलिस ने कैसे GPS से गुजरात में पकड़ी 5 हजार करोड़ की ड्रग्स

इससे पहले 1 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल के गोदाम पर छापेमारी कर 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप बरामद की और उसे जब्त कर लिया था। आगे की जांच में 10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर में एक दुकान से अतिरिक्त 208 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस मामले में थाईलैंड से लाई गई कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है।

जांच के दौरान, यह पाया गया कि बरामद की गई ड्रग्स फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नामक कंपनी की थी और यह अंकलेश्वर, गुजरात की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से आई थी।

इससे पहले 11 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली जोनल कार्यालय ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में विभिन्न स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा 602 किलोग्राम से अधिक 'कोकीन' और 'हाइड्रोपोनिक मारिजुआना' जैसे मादक पदार्थों की खेप जब्त की गई थी।

10 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली के रमेश नगर इलाके से 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 200 किलोग्राम वजन वाले कोकीन की एक बड़ी खेप जब्त की थी। पुलिस ने बताया कि यह ड्रग्स नमकीन के पैकेट में छुपाकर रखी गई थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये ड्रग्स रमेश नगर में एक बंद दुकान से बरामद की गईं और नमकीन के पैकेट में रखी गई थीं। स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को कथित तौर पर यह नशे की खेप ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि यहां ड्रग्स रखने वाला व्यक्ति ब्रिटेन का नागरिक है और तब से फरार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें