Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi people will continue to get 200 units free electricity rekha govt may announce in budget

दिल्ली में मिलती रहेगी 200 यूनिट फ्री बिजली, बजट में ऐलान कर सकती है रेखा सरकार; मिडिल क्लास को फायदा

दिल्ली में बिजली सब्सिडी की योजना जारी रहेगी। आगामी बजट में सरकार इस योजना के लिए बजट प्रावधान के साथ जल्द कैबिनेट बैठक में अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे सकती है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मिलती रहेगी 200 यूनिट फ्री बिजली, बजट में ऐलान कर सकती है रेखा सरकार; मिडिल क्लास को फायदा

दिल्ली में बिजली सब्सिडी की योजना जारी रहेगी। आगामी बजट में सरकार इस योजना के लिए बजट प्रावधान के साथ जल्द कैबिनेट बैठक में अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे सकती है। सूत्रों की मानें तो बिजली सब्सिडी योजना को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ऊर्जा मंत्री आशीष सूद के साथ बैठक में चर्चा हुई है। बताते चलें कि दिल्ली में 200 यूनिट तक खर्च पर बिजली का बिल शून्य आता है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक लागू है।

दिल्ली में 75 फीसदी से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेते हैं। पिछली सरकार ने बीते साल सात मार्च 2024 को कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी थी। वर्ष 2024-25 में बिजली सब्सिडी योजना के लिए 3250 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट रखा गया था, जिसमें बीते दिसंबर में संशोधित बजट के दौरान 350 करोड़ की वृद्धि की गई है। दिल्ली में फिलहाल 68.51 लाख के करीब बिजली उपभोक्ता हैं। दिल्ली चुनाव में भाजपा ने बिजली सब्सिडी को लेकर अलग से कोई घोषणा करने की बजाय वादा किया था कि पिछली सरकार की चल रही सभी योजनाएं लागू रहेंगी।

2013 में केजरीवाल ने लागू की थी योजना

2013 में जब कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, तब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली के हर घर को 20,000 लीटर तक मुफ्त पानी देने की घोषणा की थी। आप सरकार ने दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की थी। इसका आम आदमी पर असर पड़ा और आम आदमी पार्टी की सरकार 2015 और 2020 में सत्ता में आई। चुनाव से पहले केजरीवाल ने लोगों को डर दिखाया था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह इन योजनाओं को बंद करवा देगी। उन्होंने वोटर्स को सोच-समझकर मतदान करने की सलाह दी थी। हालांकि भाजपा सरकार द्वारा भी इसे जारी रखा जा सकता है, जो मिडिल क्लास के लिए राहत की बात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें