Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi old age pension new online application 2025 will restart on updated e-district portal
Delhi Old Age Pension: दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन आवेदन के लिए फिर मिलेगा मौका, पोर्टल हो रहा चेंज

Delhi Old Age Pension: दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन आवेदन के लिए फिर मिलेगा मौका, पोर्टल हो रहा चेंज

संक्षेप: Delhi Old Age Pension : दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन के लिए आवेदन का प्रयास कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। इस योजना के लिए आगामी 2 अक्टूबर के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है।  

Tue, 30 Sep 2025 03:03 PMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Delhi Old Age Pension : राजधानी दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन के लिए आवेदन का प्रयास कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। इस योजना के लिए आगामी 2 अक्टूबर के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा आवेदन का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह स्वीकार नहीं हो रहे हैं। इसके लिए सभी तैयारियां संबंधित विभाग द्वारा की जा रही हैं। जल्द ही सरकार आवेदन तिथि की घोषणा कर सकती है।

बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर दिल्ली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और घोषणाएं की गई थीं। इनमें 50 हजार बुजुर्गों के लिए नई पेंशन शुरू करने की घोषणा भी शामिल थी। इसके बाद से ही बड़ी संख्या में बुजुर्गों द्वारा दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।

वेबसाइट में किए जा रहे बदलाव

दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस पेंशन योजना का आवेदन लेने के लिए वेबसाइट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। इसके बाद वेबसाइट पर जाकर लोग आवेदन कर सकेंगे।

सूत्रों का कहना है कि पेंशन के लिए कुल 50 हजार आवेदन लिए जाएंगे। इन्हें 70 विधानसभा में बराबर वितरित किया जा सकता है। ऐसा किए जाने पर प्रत्येक विधानसभा से 650-700 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर इस पेंशन योजना के लिए आवेदन किए जाएंगे और सभी दस्तावेज भी ऑनलाइन ही वहीं अपलोड होंगे। दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के बाद पेंशन शुरू की जाएगी। अगर दस्तावेजों में कमी मिलती है, तो कार्यालय जाकर वह इससे संबंधित सही जानकारी अधिकारी को दे सकेंगे।

कितनी मिलती है पेंशन

वर्तमान में दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60-69 वर्ष के बुजुर्गों को 2,000 और 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को 2,500 मासिक पेंशन दी जाती है। सरकार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करना है। सरकार भविष्य में इस पेंशन राशि में और वृद्धि कर सकती है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।