Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi news stray dog attack on five year old boy multiple deep bites in shakarpur area
दिल्ली में 5 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते का जानलेवा अटैक; अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में 5 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते का जानलेवा अटैक; अस्पताल में भर्ती

संक्षेप: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर स्थित पुलिस कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने पांच साल के बच्चे पर घातक हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे के शरीर पर कई गहरे घाव हो गए हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Mon, 25 Aug 2025 06:52 PMKrishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली में फिर आवारा कुत्ते के जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। शकरपुर की एक पुलिस कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर जानलेवा अटैक कर दिया। इस हमले में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे कई जगह गहरे घाव लगे हैं। यह घटना रविवार को तब हुई जब बच्चा और उसके पिता पुलिस कॉलोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे।

पुलिस ने बताया कि आवारा कुत्ते ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। उसने बच्चे को कई बार काटा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे की चीखें सुनकर मौके पर मौजूद एक पुलिस निरीक्षक दौड़े और मासूम को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। फिर वह बच्चे को अस्पताल ले गए। इस हमले में बच्चे को गहरे जख्म आए हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब स्थिर है।

गौरतलब है कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के नगर निगम अधिकारियों को छह से आठ हफ्तों के भीतर सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें आश्रय गृहों में रखने के अपने ही आदेश में संशोधन किया है। इस आदेश को कठोर करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उन्हें छोड़ दिया जाए।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऐसे स्थान बनाएं जहां आम लोग आवारा कुत्तों को खाना खिला सकें। साथ ही न्यायालय ने यह भी साफ किया कि कुत्तों को सड़कों पर भोजन खिलाने की अनुमति नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश के बाद ही गाजियाबाद में एक शख्स ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर एक महिला को कई बार थप्पड़ मारे थे।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। वायरल वीडियो में देखा गया कि आरोपी ने महिला को कई बार थप्पड़ मारे। वायरल वीडियो में महिला कहती नजर आ रही थी कि तुम मुझे मार रहे हो। इस पर आरोपी का कहना था कि पहले किसने मारा? गाजियाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।