Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi news mcd took action against stray cattle in delhi keshavpuram

दिल्ली में खुले घूम रहे 18 आवारा पशु जब्त, एमसीडी ने बताया आगे का प्लान

एमसीडी ने दिल्ली की सड़कों पर खुले में घूम रहे आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई की है। एमसीडी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम में आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई की। एमसीडी ने 18 आवारा पशुओं को पकड़ा है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 07:51 PM
share Share

एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर खुले में घूम रहे आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई की है। एमसीडी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम में आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई की। एमसीडी ने 18 आवारा पशुओं को पकड़ा है। यही नहीं एमसीडी ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में खुले में घूम रहे पशुओं की समस्या को रोकने को लेकर अपनी आगे की प्लानिंग के बारे में भी जानकारी दी।

बयान में कहा गया- एमसीडी शहर में आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कवायद के तहत केशवपुरम जोन द्वारा चलाए गए अभियान में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र से 18 आवारा पशुओं को जब्त किया। एमसीडी अपने अधिकार क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।

बयान में यह भी कहा गया कि एमसीडी का पशु चिकित्सा सेवा विभाग आवारा पशुओं और शहरी क्षेत्रों में चल रहे अवैध डेयरी फार्मों की समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में उसकी ओर से और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर और वर्तमान में पार्षद सत्या शर्मा ने हर वार्ड में कुत्तों की नसबंदी कैंप लगाने की मांग की है। साथ ही दिल्ली में साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट होने की समस्या पर गंभीर चिंता जताते हुए नगर निगम को भंग करने की मांग की है। 

सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कोर्ट ने भी नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आप के सत्ता में आने के बाद से कोई ठोस कदम न उठाने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें