Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi ncr weather Heavy rainfall leads to waterlogging in many area
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

संक्षेप: Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। नोएडा के भी इलाकों में बारिश जारी है।

Sat, 9 Aug 2025 09:38 AMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और काले घने बादलों ने आसमान को ढक लिया। सुबह के उजाले को जैसे बादलों ने निगल लिया और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश ने दिल्ली की सड़कों को सरप्राइज दे दिया। रक्षा बंधन के पावन मौके पर जहां लोग बहन-भाई के प्यार का त्योहार मनाने की तैयारी में थे, वहीं बारिश ने दिल्लीवालों की तैयारियों में थोड़ा सा तड़का लगा दिया। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जलभराव ने बिगाड़ा खेल

भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के निचले इलाकों में देखने को मिला। कनॉट प्लेस जैसे पॉश इलाके भी जलभराव की चपेट में आ गए, जहां सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। गाड़ियां पानी में डूबती-उतरती दिखीं और पैदल चलने वालों को अपने कदम संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली के कई अन्य हिस्सों जैसे लक्ष्मी नगर, ITO और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में भी सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आईएमडी ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे जलभराव वाले इलाकों से बचें और ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर रखें।

नोएडा में छाया अंधेरा

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी भारी बारिश का दौर जारी है। रातभर नोएडा में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। बादलों की वजह से शहर में अंधेरा हो गया है।

मूसलाधार बारिश से फरीदाबाद में जलभराव

शहर में रात एक बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास और नेशनल हाईवे पर भी पानी भर गया है।

सड़कों पर जलभराव से यातायात पर असर

लगातार हो रही बारिश के कारण फरीदाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास को ट्रैफिक के लिए बंद करना पड़ा है। नेशनल हाईवे के कुछ हिस्सों में भी पानी भरा है, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। निचले इलाकों में हालात और खराब हैं। वहां घरों के बाहर और गलियों में पानी जमा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम की टीमें पानी निकालने का काम कर रही हैं, लेकिन अभी राहत नहीं मिली है।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद जी न्यूज से करियर की शुरुआत की। इसके बाद नवभारत टाइम्स में काम किया। फिलहाल लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। किताबों की दुनिया में खोए रहने में मजा आता है। जनसरोकार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में गहरी दिलचस्पी है। एनालिसिस और रिसर्च बेस्ड स्टोरी खूबी है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।