Delhi ncr weather forecast today imd rain alert monsoon entry noida ghaziabad faridabad दिल्लीवालो! मॉनसूनी बारिश के लिए तैयार हो जाओ, जमकर बरसेगा बादल, आ गया अपडेट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi ncr weather forecast today imd rain alert monsoon entry noida ghaziabad faridabad

दिल्लीवालो! मॉनसूनी बारिश के लिए तैयार हो जाओ, जमकर बरसेगा बादल, आ गया अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्री-मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। दो-तीन दिन में दिल्ली में मॉनसून की भी एंट्री होगी। आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Anubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 June 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
दिल्लीवालो! मॉनसूनी बारिश के लिए तैयार हो जाओ, जमकर बरसेगा बादल, आ गया अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। पिछले दो दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि उमस अभी भी परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मॉनसून को लेकर भी ताजा अपडेट सामने आया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।

धूप और बादलों की लुकाछिपी रहेगी जारी

आज दिल्ली-एनसीआर में तापमान का पारा थोड़ा नरम मिजाज दिखा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह की हल्की ठंडक और दिन में बादलों की लुकाछिपी गर्मी से कुछ राहत दे सकती है। लेकिन दोपहर में धूप की तपिश थोड़ा परेशान कर सकती है।

आज भी बारिश का येलो अलर्ट

IMD ने आज दिल्ली-एनसीआर के लिए हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देर दोपहर या शाम तक कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है, जो गर्मी झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। हवाओं की रफ्तार 40-60 किमी/घंटा तक हो सकती है, जिसके साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में भी बारिश की संभावना है।

मॉनसून पर क्या अपडेट?

दिल्ली में मॉनसून का इंतजार भी खत्म होने वाला है। IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस साल समय से पहले, यानी 20 से 23 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे सकता है। यह सामान्य समय (30 जून) से 7-10 दिन पहले है। प्री-मॉनसून बारिश का दौर पहले ही शुरू हो चुका है और 23 जून तक यह सिलसिला जारी रहेगा। मॉनसून के आते ही जुलाई में जोरदार बारिश की उम्मीद है, जो गर्मी से परेशान लोगों और किसानों के लिए राहत लाएगी।