दिल्ली-NCR की न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले काम की हर बात, मेट्रो से सड़क तक कहां क्या इंतजाम
दिल्ली-एनसीआर नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। इसके लिए सभी जगह खास इंतजाम किए गए हैं। अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा से लेकर मेट्रो और पार्किंग जैसी व्यवस्था तक कहां क्या-क्या इंतजाम हैं।
दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश और दुनिया नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। आज शाम होते ही जगह-जगह लोग नए साल के जश्न में डूब जाएंगे। इसके लिए सभी जगह खास इंतजाम किए गए हैं। अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा से लेकर मेट्रो और पार्किंग जैसी व्यवस्था तक कहां क्या-क्या इंतजाम हैं।
दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से ट्रैफिक पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी
ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमें नई दिल्ली सहित अलग-अलग जिलों में तैनात रहेंगी, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। खासतौर से नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले, बाइक पर स्टंट करने वाले, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह नशे में गाड़ी न चलाएं।
मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा
कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें आज शाम 7 बजे से डायवर्ट की जाएंगी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्री बाहर नहीं निकल सकेंगे। एडिशनल डीसीपी (ट्रैफिक) डीके गुप्ता ने कहा, ‘‘रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए स्टिकर वितरित किए गए हैं और कनॉट प्लेस पर 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
35 संवेदनशील स्थानों पर खास चौकसी
दक्षिण-पश्चिम जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 15 होटल-मॉल के अलावा लगभग 35 संवेदनशील जगहों पर पुलिस लगातार गश्त करेगी। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रात के समय विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे। 57 स्थानों पर पिकेट लगाकर नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी। डीसीपी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 329 सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 161 महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
नई दिल्ली में विशेष सुरक्षा इंतजाम
डीसीपी देवेश महला के अनुसार, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, इंडिया गेट, सी हेक्सागन, कर्तव्यपथ, पांच सितारा होटल जैसे ललित, इंपिरियल, पार्क, रोयल प्लाजा, शंग्री-ला, ली-मेरिडियन, ताज महल, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्या पर विशेष सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल सहित कुल 1500 जवानों की तैनाती रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल विभाग एवं एंबुलेंस को भी तैनात रखा जाएगा। सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए गए हैं।
एनसीआर का हाल
नोएडा में 2200 से अधिक स्थानों पर जश्न की तैयारी, संदिग्ध वाहनों पर नजर
नोएडा में नए साल का स्वागत करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा तैयार है। जिलेभर में मंगलवार की रात 2200 से अधिक स्थानों पर नववर्ष का जश्न मनाया जाएगा। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब-बार, फार्म हाउस और मॉल में विशेष तैयारियां की गई हैं। यहां पार्टी के लिए दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने नववर्ष को देखते हुए तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। मंगलवार और एक जनवरी के लिए बीएनएस की धारा-163 भी लागू कर दी है। वहीं, नए साल के जश्न में खलल डालने वालों को रोकने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट क्षेत्र को सुपर जोन, जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में विभाजित कर तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। नववर्ष के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हरियाणा के जिलों से लगने वाली सीमा पर 50 से अधिक स्थानों पर बैरियर लगाए हैं।
नशे में गाड़ी चलाने पर डीएल निलंबित : नशे में वाहन चलाते पकड़े गए तो ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। चालकों से 45 दिन के लिए वाहन चलाने का अधिकार छिन जाएगा। वाहन भी जब्त होगा। नए साल पर नशा करने वाले चालकों पर लगाम कसने के लिए विभाग ने यह व्यवस्था की है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से 115 पॉइंट पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। 30 स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
नए साल के लिए 12 बेड आरक्षित : नए साल के लिए जिला अस्पताल में 12 बेड आरक्षित किए गए हैं। 31 दिसंबर के दिन दुर्घटना और अन्य आपातकालीन मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में इसके लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। साथ ही आपातकालीन विभाग में 24 घंटे दो डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
नोएडा के कई इलाकों में वाहनों के मार्ग बदलेंगे : नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाने को अब नोएडा शहर में सिर्फ सेक्टर 18, जीआईपी, गार्डन गलेरिया मॉल ही लोगों की पसंद नहीं बचा है। शहर में तीन - चार और नए स्थान बन गए हैं जहां अधिक संख्या में लोग 31 दिसंबर की रात तक जश्न मनाते हैं। इनमें सेक्टर-32ए लॉजिक्स मॉल, स्काई वन, स्टलिंग मॉल, एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क आदि स्थान हैं। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों के रास्तों में बदलाव की योजना तैयार की है। मंगलवार दोपहर 3 से देर रात तक यह व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-32ए लॉजिक्स मॉल के सामने जाम लगने पर वाहनों को पास में ही स्थित तिराहे से सेक्टर-31-25 की ओर मोड़ दिया जाएगा। सेक्टर-104 स्थित स्काई वन व स्टर्लिंग मॉल के सामने जाम लगने पर वाहनों को हाजीपुर चौक व लोटस ब्लू बर्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-137 स्थित एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क में स्थित पार्किंग में ही लोगों को वाहन खड़े करने होंगे। दूसरी जगह वाहन खड़ा मिलने पर क्रेन के जरिये उठवा लिया जाएगा। नोएडा के अलावा ग्रेनो एरिया में किसान चौक पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर वाहनों को दूसरे स्थानों से भेजा जाएगा।
गाजियाबाद की सीमा पर 24 घंटे पर सख्त पहरा
गाजियाबाद शहर में भी करीब डेढ़ हजार स्थानों पर नव वर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। मॉल, बार और पब के साथ सिनेमा हॉल, फार्म हाउस और सोसाइटी और कॉलोनियों में भी जश्न मनाया जाएगा। नए साल के स्वागत के लिए होटल और मॉल को विशेष रूप से सजाया गया है और जगह-जगह सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए गए हैं। नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गाजियाबाद पुलिस बॉर्डर पर 24 घंटे सख्त पहरा दे रही है। असमाजिक तत्वों के अलावा शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी का भी अंदेशा है। इसीलिए यूपी गेट, अप्सरा बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, आनंद विहार, कौशांबी, शालीमार गार्डन पर बैरिकेड लगाए गए हैं। नए साल पर बार और पब में जाने के बजाय अलग आयोजन करने वाले शराब के शौकीनों ने अस्थायी लाइसेंस भी लिया है। आबकारी विभाग ने सोमवार शाम तक 55 लोगों को लाइसेंस जारी किया है। आज इनकी संख्या और बढ़ेगी।
गुरुग्राम में 65 स्थानों पर नाके लगे, शराब पीकर वाहन चलाने पर पैनी नजर
गुरुग्राम में भी नववर्ष 2025 के स्वागत के लिए एक हजार से अधिक स्थानों पर जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गुरुग्राम में नए साल के जश्न के दौरान गुरुग्राम पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। नए साल के जश्न के लिए 90 से अधिक मॉल, 350 होटल, 200 पब बार और सौ से अधिक क्लब को सजाया गया है। शहर में नववर्ष की जश्न की तैयारी में कोई भंग पैदा न हो इसके लिए हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, जबकि 65 स्थानों पर नाके लगाकर पुलिस चेकिंग करेगी। दस इंटरस्टेट नाके लगाए जाएंगे। इसमें दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर,फरीदाबाद-गुरुग्राम बॉर्डर,रेवाड़ी-गुरुग्राम बॉर्डर,नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर शामिल हैं।
इसके साथ ही नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार रात को यातायात नियम और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि जांच करने के लिए आठ स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस नाके लगाकर जांच करेगी। उन्होंने कहा कि नववर्ष उत्सव के दौरान लोगों द्वारा शराब का सेवन करके वाहनों को भी चलाया जाता है। आमजन की सुरक्षा और वाहनों के सफल संचालन को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न जगहों पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नाके लगाकर कार्रवाई करेगी। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को लेकर विशेष तौर 08 नाके लगाए जाएंगे। इन नाकों पर 08 यातायात निरीक्षक,16 जोनल अधिकारी, 40 ओआएस और 10 अन्य कर्मचारियों सहित कुल 80 यातायात पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद में 2 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, ड्रोन से निगरानी
फरीदाबाद में नए साल के जश्न के लिए एक हजार से अधिक स्थानों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह-जगह होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। होटलों और रेस्तरां में जहां डीजे की धूम रहेगी वहीं, बॉलीवुड संगीत की धुनों पर रात 12 बजे तक लोग मस्ती करेंगे। लोगों को लुभाने के लिए होटल और रेस्टोरेंट में विशेष मिनू तैयार किए गए है। इसके लिए शहर के 20 से अधिक बार और 50 छोटे-बड़े होटलों में एडवांस बुकिंग हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था के लिए दो हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। पुलिस इसके अलावा जगह-जगह ड्रोन उड़ाकर भी निगरानी रखेगी। इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोजन स्थलों पर महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। ईआरवी, राईडर को रातभर गश्त करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा सभी जोन में नाके लगाकर सख्ती से चैकिंग की जाएगी। कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी चौकी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गस्त पर रहेंगे। बदरपुर बार्डर से गुजर रहे वाहनों की जांच हो रही है।