Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi NCR Heavy Rain IGI Airport Issue Advisory For Bad Weather

भारी बारिश ने रोकी दिल्ली-NCR की रफ्तार, सड़क पर रेंगती दिखीं गाड़ियां; 15 उड़ानें डायवर्ट

संक्षेप: दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक मौसम बदल गया है। बीते 24 घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। इस बीच कई इलाकों में आज भारी बारिश हो रही है। आसमान में भी घने बादल छआए हुए हैं।

Tue, 7 Oct 2025 09:08 PMAditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
भारी बारिश ने रोकी दिल्ली-NCR की रफ्तार, सड़क पर रेंगती दिखीं गाड़ियां; 15 उड़ानें डायवर्ट

दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया है। बीते 24 घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। इस बीच कई इलाकों में आज भारी बारिश हो रही है। आसमान में भी घने बादल छआए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश के चलते दिल्ली की रफ्तार भी धीमी हो गई है। एक तरफ जहां नोएडा-गुरुग्राम समेत कई इलाकों में गाड़ियां रेंगती नजर आईं तो वहीं कई उड़ानें भी प्रभावित हुई है।

जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के चलेत 15 उड़ानें डायवर्ट की गई है। जिन 15 उड़ानों का मार्ग डायवर्ट किया गया उनमें से आठ को जयपुर, पांच को लखनऊ और दो को चंडीगढ़ भेजा गया है। उधर तेज बारिश को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को खराब मौसम के लिए आगाह करते हुए घर से निकलने से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को एक सहज और कुशल अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

इसमें आगे कहा गया है कि लेटेस्ट फ्लाइट अपडेट के लिए यात्री संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। इसके अलावा सड़क पर जलभराव और यातायात जाम की आशंका के कारण, यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी गई है।

बारिश ने रोकी दिल्ली की रफ्तार

दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य इलाकों में भी जोरदार बारिश हो रही है। गाजियाबाद में मंगलवार शाम को जोरदार बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। इसके अलावा नोएडा में भी बारिश के बाज जाम की स्थिति पैदा हो गई है। नोएडा एक्प्रेस वे पर भी भारी जाम लगा हुआ है। तेज बारिश के चलते राजधानी दिल्ली कई गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आई। ट्रैफिक हेल्पलाइन पर जाम को लेकर करीब 50 से ज्यादा कॉल आई, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं।

आगे कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज यानी शाम और रात को आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके बाद कल यानी 8 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 20 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके बाद 9 से 13 अक्टूबर को आसमान में साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान भी बढ़ सकता है। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Aditi Sharma

लेखक के बारे में

Aditi Sharma
अदिति शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। डिजिटल मीडिया में 8 साल का अनुभव है। साल 2016 में प्रोडक्शन हाउस से करियर की शुरुआत करने के बाद इन्होंने फर्स्टपोस्ट हिन्दी, न्यूज नेशन और टीवी9 जैसे संस्थानों में सेवा दी और वर्ष 2023 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ीं। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वृंदावन की रहने वाली अदिति ने इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। इससे पहले यह बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। इन्हें भारतीय राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में खास दिलचस्पी है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।