भारी बारिश ने रोकी दिल्ली-NCR की रफ्तार, सड़क पर रेंगती दिखीं गाड़ियां; 15 उड़ानें डायवर्ट
संक्षेप: दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक मौसम बदल गया है। बीते 24 घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। इस बीच कई इलाकों में आज भारी बारिश हो रही है। आसमान में भी घने बादल छआए हुए हैं।

दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया है। बीते 24 घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। इस बीच कई इलाकों में आज भारी बारिश हो रही है। आसमान में भी घने बादल छआए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश के चलते दिल्ली की रफ्तार भी धीमी हो गई है। एक तरफ जहां नोएडा-गुरुग्राम समेत कई इलाकों में गाड़ियां रेंगती नजर आईं तो वहीं कई उड़ानें भी प्रभावित हुई है।
जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के चलेत 15 उड़ानें डायवर्ट की गई है। जिन 15 उड़ानों का मार्ग डायवर्ट किया गया उनमें से आठ को जयपुर, पांच को लखनऊ और दो को चंडीगढ़ भेजा गया है। उधर तेज बारिश को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को खराब मौसम के लिए आगाह करते हुए घर से निकलने से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को एक सहज और कुशल अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।
इसमें आगे कहा गया है कि लेटेस्ट फ्लाइट अपडेट के लिए यात्री संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। इसके अलावा सड़क पर जलभराव और यातायात जाम की आशंका के कारण, यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी गई है।
बारिश ने रोकी दिल्ली की रफ्तार
दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य इलाकों में भी जोरदार बारिश हो रही है। गाजियाबाद में मंगलवार शाम को जोरदार बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। इसके अलावा नोएडा में भी बारिश के बाज जाम की स्थिति पैदा हो गई है। नोएडा एक्प्रेस वे पर भी भारी जाम लगा हुआ है। तेज बारिश के चलते राजधानी दिल्ली कई गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आई। ट्रैफिक हेल्पलाइन पर जाम को लेकर करीब 50 से ज्यादा कॉल आई, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं।
आगे कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज यानी शाम और रात को आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके बाद कल यानी 8 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 20 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके बाद 9 से 13 अक्टूबर को आसमान में साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान भी बढ़ सकता है। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है।





