दिल्ली-एनसीआर में आफत की बारिश, अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, 3 लोग घायल
दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जारी बारिश के बीच आज अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं। वहीं कुछ जगहों पर काफी नुकसान होने की भी खबर है।
दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जारी बारिश के बीच आज अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं। वहीं कुछ जगहों पर काफी नुकसान होने की भी खबर है।
जानकारी के अनुसार, नबी करीम इलाके में शुक्रवार सुबह एक दरगाह की दीवार ढहने से तीन लोग उसकी चपेट में आकर मलबे में दब गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रहमत के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था और यहां ई-रिक्शा चलाता था। वह दरगाह मस्जिद की दीवार के साथ तिरपाल लगाकर रहता था।
मकान की छत गिरने से मां की मौत, बेटी घायल
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के परमहंस विहार में भी शुक्रवार सुबह 5:00 बजे एक मकान के कमरे की छत गिरने से अंदर सो रही 50 वर्षीय महिला सुंदरी की मौत हो गई। वहीं मां के बगल में सो रही बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आज सुबह करीब 5:00 बजे अचानक सुंदरी के मकान के एक कमरे की छत गिर गई। सुंदरी अपनी 22 वर्षीय बेटी वर्षा के साथ इस कमरे में सोई हुई थी, जबकि बगल के कमरे में उसके चार अन्य बच्चे सो रहे थे। कमरे की छत के मलबे में सुंदरी और उसकी बेटी दब गई। मलबे से बाहर निकाल कर दोनों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सुंदरी की मौत हो गई। 50 गज में बना मकान काफी पुराना होने के कारण जर्जर अवस्था में था। महिला के पति की अशोक की पहले ही मौत हो गई थी।
इसके अलावा, भारी बारिश के कारण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में डॉन बॉस्को स्कूल के बाहर पेड़ गिरने से वहां खड़ी कई गाड़ियां और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए।
(एएनआई के इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।