Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr bulldozer action on farm house and many strucutres demolished

दिल्ली-NCR में गरजा बुलडोजर, 12 फार्महाउस बाउंड्री समेत पक्का मकान जमींदोज

  • दिल्ली-एनसीआर में बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। इस दौरान प्रशासन ने 12 फार्महाउस और उसके आसपात भी बुलडोजर ऐक्शन जारी रखा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 14 Nov 2024 12:41 PM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बुलडोजर ऐक्शन चल रहा है। नगर परिषद के उड़नदस्ता ने बुधवार को रायसीना से लगती अरावली पहाड़ी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। परिषद की टीम ने दो जेसीबी की मदद से 12 फार्म हाउसों की चारदीवारी, स्वीमिंग पुल और पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कई और निर्माण को भी तोड़ा गया है।

इस अवसर पर परिषद की टीम के साथ भोंडसी थाना से एसआई संतकुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे। अवैध निर्माण का गिराने की शुरुआत आर-वन के फार्म हाउस नंबर सात से शुरु की गई। इस अवसर पर नगर परिषद के एसडीओ राजपाल खटाना को ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया था। परिषद की तरफ से जेई दिगम्बर सिंह, परिषद के एक्सइएन अजय पंघाल, पटवारी सुभाष खटाना समेत अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे। अवैध निर्माण गिराने का अभियान दोपहर 12 बजे से शुरू करने के बाद सायं 5 बजे तक चला। करीब 22 एकड़ में बने 12 फार्म हाउस की 8 से 9 फुट ऊॅची चार दीवारी, स्विंग पुल और एक पक्का मकान को गिराया।

इससे पहले मंगलवार को गुरुग्राम में बुलडोजर ऐक्शन चला था। इस दौरान कई झुग्गी झोपड़ियों को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया था। प्रशासन ने लगातार ऐक्शन लेते हुए गुरुग्राम में कई दुकानों को भी जमींदोज कर दिया था। प्रशासन ने इस दौरान कब्जेदारों पर जुर्माना भी लगाया था। बुलडोजर ऐक्शन के बाद प्रशासन ने कहा कि दोबारा कब्जा करने वालों पर फिर से कार्रवाई की जाएगी।

बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी होने से कब्जेदारों में हलचल मची हुई है। जगह-जगह सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को प्रशासन की चेतावनी दी जा चुकी है, जिसमें जल्दी से जल्दी कब्जा खाली करने के लिए कहा गया है। ऐसा ना करने पर कब्जेदारों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में और भी बुलडोजर ऐक्शन देखने को मिल सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें