Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi metro two men fight for seat video goes viral

मैं क्राइम ब्रांच से हूं; सीट के लिए झाड़ने लगा रौब, दिल्ली मेट्रो में जमकर मारपीट

दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को सीट को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया था। वीडियो में एक युवक ने कहा कि वह हापुड़ क्राइम ब्रांच से है।

Aditi Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 07:31 AM
share Share

दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को दो युवकों के बीच गुत्थम-गुत्था हो गई। बताया जा रहा है कि सीट पर बैठने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन की बताई गई। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को सीट को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया था। वीडियो में एक युवक ने कहा कि वह हापुड़ क्राइम ब्रांच से है। उससे भिड़ना महंगा पड़ेगा। पुलिस का रौब गांठने पर दूसरा युवक भी तैश में आ गया और पहले युवक का गिरेबान पकड़ लिया। दोनों एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू होने ही वाले थे कि मेट्रो में मौजूद लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कराया। मारपीट की घटना को लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियों पर संज्ञान लेकर जांच की गई तो मारपीट की घटना दिल्ली के झिलमिल मेट्रो स्टेशन की निकली। हालांकि, दोनों युवक शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर उतरे थे। सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो दोनों का कोई वाहन भी यहां नहीं मिला। घटना के संबंध में कोई शिकायत भी पुलिस को नहीं मिली है। दोनों युवकों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें