Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Metro passengers face delays on Yellow Line hit during peak morning hours
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में आई खराबी, स्टेशनों पर लगी यात्रियों की भारी भीड़

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में आई खराबी, स्टेशनों पर लगी यात्रियों की भारी भीड़

संक्षेप: दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं। स्कूल और ड्यूटी टाइम के दौरान आई खराबी के चलते येलो लाइन के कई स्टेशनों पर यात्रियोंं की भीड़ लग गई है। हौज खास इंटरचेंज स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।  

Fri, 29 Aug 2025 10:16 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। बृजेश सिंह/अमनदीप सिंह
share Share
Follow Us on

दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं। स्कूल और ड्यूटी टाइम के दौरान आई खराबी के चलते येलो लाइन के कई स्टेशनों पर यात्रियोंं की भीड़ लग गई है। हौज खास इंटरचेंज स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। येलो लाइन रूट मेट्रो में आई खराबी का असर ब्लू लाइन रूट पर भी पड़ने लगा है, जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा हुई।

ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो के सफर में भी छात्रों को जल्द देंगे छूट, रेखा गुप्ता ने दिया भरोसा

डीएमआरसी ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया, विश्वविद्यालय और सेंट्रल सेक्रेट्रिएट स्टेशनों के बीच ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सामान्य नॉर्मल हैं।

कई यात्रियों ने शिकायत की कि जीटीबी नगर से विश्वविद्यालय तक की दूरी जो आमतौर पर कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है, मेट्रो लाइन में आई खराबी के कारण लगभग 50 मिनट तक बढ़ गई है। कई लोगों ने कहा कि देरी के कारण उन्हें समय पर ऑफिस और स्कूलों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

डीएमआरसी ने कहा कि सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं और प्रभावित सेक्शन पर सुचारू संचालन बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो का सफर आज से हुआ महंगा, अब सबसे अधिक दूरी के लिए लगेंगे 64 रुपये

दिल्ली मेट्रो के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस)अनुज दयाल ने एक बयान जारी कर बताया, ''नई दिल्ली और पटेल चौक स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग संबंधी समस्या के चलते आज सुबह 7:25 बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक येलो लाइन के एक हिस्से पर ट्रेन सेवाओं को नियंत्रित करना पड़ा। इसके चलते कश्मीरी गेट और पटेल चौक के बीच के हिस्से पर मेट्रो ट्रेनों को सीमित गति (25 किमी प्रति घंटा) पर चलाना पड़ा, जबकि येलो लाइन के बाकी हिस्सों पर सामान्य ट्रेन सेवाएं जारी रहीं। हालांकि पूरी येलो लाइन पर कुछ ट्रेनों का जमावड़ा भी देखा गया।

इस दौरान, ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर अनाउंसमेंट के जरिये यात्रियों को लगातार सूचित किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपडेट शेयर किए गए। डीएमआरसी के सीनियर अफसर्स की निगरानी में मेंटिनेंस स्टाफ की एक टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में समस्या को दूर किया गया है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।