Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi mausam light rain expected today temperature will rise again weather forecast
दिल्ली में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार, इसके बाद गर्मी का टॉर्चर; 13 मार्च तक कैसा रहेगा हाल

दिल्ली में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार, इसके बाद गर्मी का टॉर्चर; 13 मार्च तक कैसा रहेगा हाल

संक्षेप: Delhi Weather: दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन से जारी ठंडी हवाओं पर ब्रेक लगने वाला है। आज से एक बार फिर तापमान बढ़ने के आसार हैं। गुरुवार को आसमान साफ ​​रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है।

Fri, 7 March 2025 06:26 AMSneha Baluni नई दिल्ली। भाषा
share Share
Follow Us on

Delhi Weather: दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन से जारी ठंडी हवाओं पर ब्रेक लगने वाला है। आज से एक बार फिर तापमान बढ़ने के आसार हैं। गुरुवार को आसमान साफ ​​रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान ज्यादा रहेगा।

आज कैसा रहेगा मौसम

विभाग ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने और सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जतायी है। विभाग ने बताया कि सुबह के समय हवा की गति 4-6 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की उम्मीद है, जो उत्तर पश्चिम से बहेगी। आईएमडी ने कहा कि इसके बाद दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने वाली हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंचेगी। विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 124 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।

इसी बीच, ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (सीआरईए) की एक रिपोर्ट में भारत में सर्दियों के वायु प्रदूषण की गंभीरता पर प्रकाश डाला गया और खुलासा किया गया कि 238 शहरों में से 173 में पीएम 2.5 का स्तर राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (एनएएक्यूएस) के मानक 40 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक दर्ज किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भी शहर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पांच माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के दिशानिर्देश को पूरा नहीं करता है, जो व्यापक वायु गुणवत्ता संकट को रेखांकित करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024-25 की सर्दियों के दौरान दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा, जहां औसत पीएम 2.5 सांद्रता 159 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था।

अगले सात दिनों का अनुमान

मौसमविभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार सुबह हल्की धुंध छा सकती है। हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। दोपहर को आसमान साफ रहेगा। शनिवार से लेकर सोमवार तक मौसम साफ रहेगा। तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा होगा। मंगलवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। बुधवार को बादलों की आवाजाही बने रहने के आसार हैं। गुरुवार को हल्के बादल रहेंगे जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। अगले सात दिनों में तापमान में वृद्धि होगी और पारा 34 डिग्री को पार कर जाएगा।

Sneha Baluni

लेखक के बारे में

Sneha Baluni
पत्रकारिता का करीब एक दशक का अनुभव। दिल्ली यूनिवर्सिटी, भारतीय जनसंचार संस्थान और गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई। दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी खबरों पर विशेष नजर। समय मिलने पर बैंडमिंटन खेलना, प्रकृति की सैर पसंद है। लाइव हिन्दुस्तान से पहले लाइव इंडिया, जनसत्ता, अमर उजाला में अलग-अलग भूमिकाओं में काम करने का मौका मिला। एनजीओ में भी काम का अनुभव। स्नेहा मूलरूप से उत्तराखंड के कोटद्वार जिले की रहने वाली हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।