Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi Mausam ki jankari yellow alert for rain after that cloudy sky will be seen weather forecast

Delhi Weather: दिल्ली में 2 दिन येलो अलर्ट, फिर बारिश पर लगेगा ब्रेक; वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है। वीकेंड पर बरसात का सिलसिला रुक सकता है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 12:18 AM
share Share

Delhi Weather: दिल्ली पर मॉनसून की मेहरबानी बनी हुई है। राजधानी में मंगलवार शाम को दक्षिण, पश्चिमी और मध्य दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई और दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शहर में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि दिल्ली अभी भी 'येलो' अलर्ट पर है। विभाग ने बुधवार को गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है। गुरुवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। ‘येलो अलर्ट’ का मतलब है कि सावधान रहें, क्योंकि स्थिति और खराब हो जाएगी, जिससे दैनिक जीवन में व्यवधान उत्पन्न होगा।

दो दिनों का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आसमान पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी। ऐसे में स्कूल-ऑफिस जाने वाले लोग अपने साथ छाता और रेनकोट रखना न भूलें। वहीं उन्हें जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ सकता है।

सात दिन का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जहां राजधानी में मध्यम बारिश होगी। वहीं गुरुवार को इसकी रफ्तार में तेजी आएगी और मूसलाधार बारिश हो सकती है। शुक्रवार को हल्की बारिश होगी जो मौसम को कूल-कूल बना देगी। इसके बाद बारिश के दौर पर ब्रेक लग सकता है। वीकेंड पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो शनिवार और रविवार को सिर्फ बादल छाए रहेंगे। अगले हफ्ते की शुरुआत भी बादलों के साथ होगी। मंगलवार से मौसम फिर करवट लेगा और राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश दस्तक दे सकती है।

इस साल मॉनसून में अबतक 913.1 मिमी बारिश

दिल्ली में इस मानसून में अब तक 913.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी मौसम विभाग के आंकड़े से मिली। निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस साल दिल्ली में असामान्य रूप से अधिक बारिश के दिन देखे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें