Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi mausam ki jankari delayed monsoon withdrawal imd rain alert weather forecast

Delhi Weather: दिल्ली में सताने लगी गर्मी, कब बरसेंगी राहत की फुहारें? IMD ने बताई बारिश की तारीख

संक्षेप: Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का सिलसिला थमते ही गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। शनिवार और रविवार को बारिश नहीं हुई। जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता भी खराब रही। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में इस महीने का अब तक का दूसरा सबसे गर्म दिन रविवार को रहा।

Mon, 23 Sep 2024 05:40 AMSneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स
share Share
Follow Us on
Delhi Weather: दिल्ली में सताने लगी गर्मी, कब बरसेंगी राहत की फुहारें? IMD ने बताई बारिश की तारीख

Delhi Weather: दिल्ली में रविवार को चमकदार सूरज निकला जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। राजधानी और आस-पास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता भी खराब रही। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में इस महीने का अब तक का दूसरा सबसे गर्म दिन रविवार को दर्ज किया गया, जब अधिकतम तापमान 36 डिग्री पर पहुंच गया। शनिवार की तरह रविवार को भी किसी भी मौसम केंद्र पर बारिश दर्ज नहीं की गई। अधिकारियों ने कहा कि यह शुष्क मौसम मंगलवार तक जारी रह सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा कि शहर में 25 सितंबर के बाद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे जिससे गर्मी में हल्की राहत मिल सकती है। मौसम अधिकारियों के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया - जो इस समय के लिए सामान्य से दो डिग्री अधिक है। चार सितंबर के बाद से यह इस महीने का सबसे अधिक तापमान है, जब यह 36.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गर्म और शुष्क मौसम के कारण पिछले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। रविवार को शाम 4 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 था। वहीं शनिवार को यह 116 था।

आईएमडी ने सोमवार से पश्चिमी राजस्थान और कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की संभावना जताई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के शेष हिस्सों से मॉनसून की वापसी में देरी हो सकती है। दिल्ली से भी मॉनसून की विदाई में देरी होगी। स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो एक डिप्रेशन में बदल सकता है और मध्य भारत की तरफ बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा, 'इससे पूर्वी हवाएं चलेंगी और इसलिए राजस्थान और कच्छ के बाद मॉनसून की वापसी में देरी होने की संभावना है। 17 सितंबर के आसपास शुरू होने वाली मॉनसून की वापसी में पहले ही देरी हो चुकी है और दिल्ली के मामले में इसमें और देरी हो सकती है।' बता दें कि दिल्ली से मानसून की वापसी की सामान्य तारीख 25 सितंबर है। पिछले साल 30 सितंबर को दिल्ली से मॉनसून वापसी की घोषणा की गई थी। रविवार को मौसम बुलेटिन में आईएमडी ने कहा, 'पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से 23 सितंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।' हालांकि आईएमडी अधिकारियों ने देश के बाकी हिस्सों से इसकी वापसी पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Sneha Baluni

लेखक के बारे में

Sneha Baluni
पत्रकारिता का करीब एक दशक का अनुभव। दिल्ली यूनिवर्सिटी, भारतीय जनसंचार संस्थान और गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई। दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी खबरों पर विशेष नजर। समय मिलने पर बैंडमिंटन खेलना, प्रकृति की सैर पसंद है। लाइव हिन्दुस्तान से पहले लाइव इंडिया, जनसत्ता, अमर उजाला में अलग-अलग भूमिकाओं में काम करने का मौका मिला। एनजीओ में भी काम का अनुभव। स्नेहा मूलरूप से उत्तराखंड के कोटद्वार जिले की रहने वाली हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।