Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi maid steal gold and diamond jewelery from house

दिल्ली में सोने और हीरे के जेवर ले उड़ी घर की मेड, पुलिस ऐसे किया गिरफ्तार

27 अगस्त को पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीआर पार्क इलाके में स्थित घर से मेड ने उसके मालिक के गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के साथ-साथ 70 हजार रुपए कैश भी चुराए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, ANISun, 1 Sep 2024 12:37 PM
share Share

दिल्ली में घर में काम करने वाली मेड ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मेड ने उसी घर में गहनों पर हाथ साफ कर दिया हैं जहां वह काम करती थी। मामला दक्षिण दिल्ली का बताया जा रहा है। पुलिस ने मेड के साछ-साथ एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है। यह वही सुनार था जिसने मेड से चुराए हुए गहने खरीदे थे। 

27 अगस्त को पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीआर पार्क इलाके में स्थित घर से मेड ने उसके मालिक के गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के साथ-साथ 70 हजार रुपए कैश भी चुराए हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित ने कहा, "जांच के दौरान, टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और घटना के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा की। उन्होंने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और कुछ अहम सबूत इकट्ठा कीए। 

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टीम ने पिछले दो साल से घर में काम कर रही मेड से पूछताथ की। उसके जवाब सुन पुलिस को उस पर शक हो गया। उसे तुरंत पकड़ लिया गया जिसके बाद उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। 

क्यों की चोरी?

उसने कहा कि उसने यह चोरी इसलिए की क्योंकि उसे पैसों की तुरंत जरूरत थी। उसने बताया कि घर से गहने चुराने के बाद सारे गहने उसने एक सुनार को बेच दिए। सुनार की पहचान 31 साल के अंकित जैन के रूप में हुई है। डीसीपी ने कहा, आगे की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें