Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi LG VK Saxena Appeal To People Said Mayajaal Se Upar Uthkar Faisla lein

...मायाजाल से ऊपर उठकर फैसला लें; दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली के LG की खास अपील

  • दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं और मतगणना 8 फरवरी को होगी। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लोगों से खास अपील की है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
...मायाजाल से ऊपर उठकर फैसला लें; दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली के LG की खास अपील

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों से पहले लोगों के नाम खास संदेश दिया है। उन्होंने लोगों से सोच समझकर और बिना किसी दबाव में आकर वोट करने के लिए कहा है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और सही निर्णय लें। एलजी ने कहा, हमें पब्लिसिटी से बनाए गए मैन्युफैक्चर्ड कॉन्सेंट और मैन्युफैक्चर्ड डिसेंट के मायाजाल से ऊपर उठकर सही फैसला लेना होगा।

एलजी वीके सक्सेना ने कहा, पिछले कुछ वर्षों से हम वैश्विक स्तर पर ऐसा देख रहे है कि सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई है। एक नागरिक और मतदाता के तौर पर हमारा जागरूक प्रयास होना चाहिए कि हम बिना किसी दबाव के सही या गलत का चुनाव करें।

एलजी ने कहा, लोकतंत्र की सफलता की कुंजी सुशासन में निहित है। लोकतंत्र संविधान का सबसे महत्वपूर्ण मौलिक सिद्धांत है। संविधान हमें अपने वोट के जरिए सरकार चुनने और यह तय करने की आजादी देता है कि हम सत्ता किसे सौंपें।

उन्होंने कहा, दिल्ली के लिए इस गणतंत्र दिवस का खास महत्व है। आज से कुछ दिन बाद हम अपनी नई सरकार चुनेंगे। हमें यह याद रखना होगा कि हम न केवल एक सरकार चुनेंगे बल्कि एक ऐसी व्यवस्था भी चुनेंगे जो अगले 5 वर्षों तक हमारे जीवन के हर पहलू पर असर डालेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें