Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi khyala murder case man hacked his sister in law to death chopped niece finger
बीवी को भगाया; इसलिए महिला को काट डाला, दिल्ली के ख्याला कांड में बड़ा खुलासा

बीवी को भगाया; इसलिए महिला को काट डाला, दिल्ली के ख्याला कांड में बड़ा खुलासा

संक्षेप: दिल्ली के ख्याला इलाके में एक शख्स ने उसकी पत्नी की दूसरे से शादी कराने वाली महिला की चापड़ से हमला कर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह हुई वारदात के दौरान महिला को बचाने आई उसकी जेठानी और बेटी पर भी आरोपी ने हमला किया।

Tue, 23 Sep 2025 10:18 PMKrishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली के ख्याला इलाके में मंगलवार को एक शख्स के तीन महिलाओं पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिला की चापड़ से वार कर के इसलिए हत्या कर दी क्योंकि शक था कि उसी ने आरोपी की बीवी को किसी और के साथ भगाने में मदद की है। बताया जाता है कि जब महिला को बचाने के लिए परिवार की अन्य महिला पहुंची तो आरोपी ने उस पर और पीड़िता की बेटी पर भी हमला कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आरोपी ने पीड़िता की बेटी की उंगली काट दी। मृतका की पहचान 39 वर्षीय नुसरत के तौर पर हुई है। हमलावर का नाम इस्तेखार अहमद है। इस्तेखार अहमद ने पुलिस को बताया कि नुसरत ने डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी की शादी किसी और से करा दी थी। इससे वह नाराज था। पुलिस ने इस्तेखार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला बब्बू सुबह करीब 7 बजे नुसरत के घर पहुंचा।

सूत्रों ने बताया कि जब इस्तेखार नुसरत के घर पहुंचा तब वह सो रही थी। इस्तेखार ने एक टिफिन बॉक्स में चॉपड़ छिपा रखा था। जब नुसरत की आंख खुली और उसने इस्तेखार को घर पर आया देखा। नुसरत ने आरोपी से कहा कि वह चाय ला रही है। इसी बीच आरोपी ने कथित तौर पर चापड़ निकाला और नुसरत की छाती और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में नुसरत की मौके पर ही मौत हो गई। नुसरत बाउन्सर का काम करती थीं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब नुसरत की बेटी मां को बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी ने उसकी उंगली काट दी। नुसरत को बचाने उसकी जेठानी अकबरी भी पहुंची तो आरोपी ने उसकी गर्दन और सिर पर वार किया। हमले में घायल 42 साल की अकबरी और नुसरत की 20 साल की बेटी सानिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि इस्तेखार की शादी यास्मिन से हुई थी। इस शादी से दो बच्चे भी हैं। इस्तेखार कोई काम नहीं करता था। वह नशा करता था। इस वजह से यास्मिन परेशान थी। उसने यह बात ख्याला में रहने वाली इस्तेखार की दूर की बहन नुसरत को बताई। नुसरत ने भाई को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं सुधरा। इस पर करीब डेढ़ साल पहले नुसरत ने यास्मिन की शादी अपने जानकार हामिद से करा दी। यास्मिन दोनों बच्चों के साथ हामिद के साथ रहने लगी।

इस्तेखार का कहना है कि वह इससे बेहद नाराज था। वह अक्सर नुसरत से पत्नी और बच्चों का पता पूछता था, लेकिन उसने उनके बारे में कभी नहीं बताया। मृतका के एक रिश्तेदार ने कहा- अब नुसरत के चार बच्चों की देखभाल कौन करेगा? इस्तेखार एक बुरा आदमी है। वह अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता था। इसी वजह से उसकी बीवी भाग गई। हमारा ऐसे आदमी से कोई लेना-देना नहीं है।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।