Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: house collapsed in nabi karim area two of three people trapped underneath the debris have been rescued

दिल्ली के नबी करीम में हादसा, दरगाह की दीवार गिरने से 1 की मौत, 2 लोग बचाए गए

राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर रात से रही तेज बारिश के बीच नबी करीम इलाके में एक मकान का ढह गया। मलबे में फंसे तीन लोगों में से दो को बचा लिया गया है, जबकि तीसरे के लिए बचाव अभियान जारी है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंत पांडेयFri, 13 Sep 2024 03:57 AM
share Share

राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर रात से रही तेज बारिश के बीच नबी करीम इलाके में एक मकान की दीवार ढह गई, जिसमें वहां रह रहे कुछ लोग मलबे में दब गए। मलबे में फंसे तीन लोगों में से दो को बचा लिया गया, जबकि तीसरे की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। मौके से मलबा हटाने का काम चल रहा है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बिल्ला दरगाह के पास एक मकान गिरने के बारे में कॉल पर सूचना मिली। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। हालांकि, दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले मलबे से 2 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, एक व्यक्ति मलबे में फंसा हुआ था, जिसके लिए बचाव अभियान चलाया गया।

डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने बताया, ''थाना नबी करीम क्षेत्र में एक दरगाह की बाउंड्री वॉल आज सुबह करीब 6:45 बजे ढह गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रहमत के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था और यहां ई-रिक्शा चलाता था। वह दरगाह मस्जिद की दीवार के साथ तिरपाल लगाकर रहता था। 

बता दें कि, दमकल अधिकारी और स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल अब भी मौके पर मौजूद हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें