Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Home minister Kailash Gahlot to hoist national flag orders lg

LG ने केजरीवाल के मंत्री को ही दिया तिरंगा फहराने का अधिकार, पर आतिशी नहीं

दिल्ली में 15 अगस्त को झंडा कौन फहराएगा, इस पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। राजभवन की ओर से दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को इसके लिए नामित किया गया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 12:44 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली में 15 अगस्त को झंडा कौन फहराएगा, इस पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। राजभवन की ओर से दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को इसके लिए नामित किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को यह अधिकार देने की सिफारिश की थी। केजरीवाल ने इसको लेकर पहले तिहाड़ से लेटर लिखा था और बाद में गोपाल राय के जरिए आदेश जारी कराया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, राजभवन की ओर से दिल्ली की मौजूदा परिस्थिति में ध्वजारोहन को लेकर गृहमंत्रालय से दिशा निर्देश की मांग की गई थी। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ध्वजारोहण के लिए उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के किसी भी मंत्री को नामांकित कर सकते हैं। इसके बाद एलजी ने दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को यह जिम्मेदारी सौंप दी।

एलजी के फैसले का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है। पार्टी की ओर से कहा गया, 'आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के फैसले का हम स्वागत करते है। यह कदम एक नियुक्त प्रतिनिधि के बजाए एक निर्वाचित प्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र के सिद्धांत का सम्मान करता है, जो हमारे शासन में लोगों के जनादेश के महत्व को मजबूत करता है।'

परंपरा के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री छत्रशाल स्टेडियम में झंडा फहराते हैं। हालांकि, इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद होने की वजह से समारोह में शामिल होने को उपलब्ध नहीं रहेंगे। केजरीवाल ने पिछले दिनों एलजी को यह कहते हुए लेटर लिखा था कि उनकी शिक्षा मंत्री आतिशी को तिरंगा फहराने की इजाजत दी जाए। लेकिन जेल प्रशासन ने लेटर को नियमों के खिलाफ बताते हुए इसे राजभवन नहीं भेजा।

इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आए हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 15 अगस्त वाले समारोह में आतिशी झंडा फहराएं। दिल्ली सरकार के जीएडी ने आज स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री आतिशी झंडा नहीं फहरा सकतीं हैं। 

जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गोपाल राय को पत्र लिखकर कहा कि आतिशी के झंडा फहराने का निर्देश कानूनन सही नहीं है इसलिए आतिशी के झंडा फहराने के निर्देश पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। आतिशी को अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सुबह पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एलजी पर जोरदार हमला किया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें