Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi High Court protects Abhishek Bachchan's personality rights, bars websites from illegally using name
अभिषेक बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत, वेबसाइटों को उनके नाम के अवैध इस्तेमाल से रोका

अभिषेक बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत, वेबसाइटों को उनके नाम के अवैध इस्तेमाल से रोका

संक्षेप: दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स को बिना इजाजत व्यावसायिक लाभ के लिए उनके नाम या तस्वीरों का अवैध इस्तेमाल करने से रोक दिया है।

Fri, 12 Sep 2025 01:39 PMPraveen Sharma नई दिल्ली, पीटीआई
share Share
Follow Us on

दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स को बिना इजाजत व्यावसायिक लाभ के लिए उनके नाम या तस्वीरों का अवैध इस्तेमाल करने से रोक दिया है। हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि यह साफ है कि अभिषेक बच्चन के व्यक्तित्व के गुणों, जिनमें उनका नाम, फोटो और सिग्नेचर का प्रतिवादी वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स द्वारा उनकी बिना इजाजत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर दुरुपयोग किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जस्टिस तेजस करिया ने 10 सितंबर को पारित और शुक्रवार को उपलब्ध कराए गए एक आदेश में कहा, "ये गुण वादी के पेशेवर कार्यों और उनके करियर के दौरान उनके संबंधों से जुड़े हैं। ऐसे गुणों के अनधिकृत उपयोग से उनकी साख और प्रतिष्ठा पर असर पड़ता है।"

हाईकोर्ट ने कहा कि अभिषेक बच्चन ने एकतरफा निषेधाज्ञा देने के लिए प्रथम दृष्टया एक अच्छा मामला स्थापित किया है। इसके साथ ही सुविधा का संतुलन भी उनके पक्ष में है और यदि वर्तमान मामले में निषेधाज्ञा नहीं दी जाती है, तो इससे वादी और उसके परिवार को न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि सम्मान के साथ जीने के उसके अधिकार के संबंध में भी अपूरणीय क्षति होगी।

हाईकोर्ट ने अभिषेक बच्चन की उस याचिका पर अंतरिम आदेश पारित किया जिसमें उन्होंने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करने और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर उनके नाम, फोटो और एआई द्वारा जेनरेटेड अनुचित और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री का अवैध रूप से उपयोग करने से रोकने की मांग की थी।

यह मुकदमा अभिषेक बच्चन के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं, जिनमें उनका नाम, छवि, समानता, व्यक्तित्व और आवाज शामिल हैं, का प्रतिवादियों द्वारा बिना उनकी सहमति के अपने व्यावसायिक लाभ के लिए दुरुपयोग करने से संबंधित है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।