Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi heavy rain and water logging traffic jam weather alert live update

LIVE : बारिश ने फिर रोकी राजधानी की रफ्तार, लबालब हुई दिल्ली की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल

राजधानी में गुरुवार तड़के हुई जोरदार बारिश ने एक बार फिर पूरी दिल्ली को पानी-पानी कर दिया है। ड्यूटी टाइम के दौरान रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा रही है।

Praveen Sharma नई दिल्ली।एएनआई/पीटीआईThu, 29 Aug 2024 06:51 AM
share Share

राजधानी में बुधवार रातभर हुई जोरदार बारिश ने एक बार फिर पूरी दिल्ली को पानी-पानी कर दिया है। गुरुवार तड़के से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में भीषण जलभराव और ड्यूटी टाइम के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा रही है। वहीं, आनंद पर्वत इलाके में कल रात एक 3 मंजिला इमारत की छत का हिस्सा गिर गया।

महरौली-बदरपुर रोड हो या धौला कुआं या फिर दिल्ली कैंट के परेड रोड का अंडरपास सभी जगह जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। जलभराव वाली सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। सभी इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को पैदल भी सड़क पार करने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में लगातार बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़की थी। 

LIVE  UPDATES :- 

- दिल्ली जीबी पंत अस्पताल और दिल्ली गेट के बीच एमसीडी सिविक सेंटर के आसपास सुबह करीब 11 बजे ड्रोन से ली गई तस्वीरों में पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति देखी जा सकती है। रात भर हुई भारी बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही।  

- राजधानी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर हुए जलभराव के कारण दिल्ली के आईटीओ, गीता कॉलोनी और करोल बाग के लिंक रोड पर भी यातायात बाधित हो रहा है।

- दिल्ली के आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक 3 मंजिला इमारत की छत का हिस्सा गिर गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से 18-20 लोगों को बचाया गया है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

- रात भर हुई भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। धौला कुआं और एपीएस कॉलोनी के आसपास लोगों को अपने काम पर जाने में दिक्कतें हो रही हैं।

- दिल्ली में वेंकटेश्वर कॉलेज के पास भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ है।

- दिल्ली में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं के पास शंकर विहार सहित कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें