Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi health minister pankaj kumar singh warned strict action against involved in sale of adulterated desi ghee
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की वॉर्निंग, नकली सामान बेचने वालों को नहीं बख्शेंगे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की वॉर्निंग, नकली सामान बेचने वालों को नहीं बख्शेंगे

संक्षेप: दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में मिलावटी देसी घी की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़े ऐक्शन के संकेत दिए हैं। जानें मंत्री पंकज कुमार सिंह ने क्या बातें कही…

Sun, 5 Oct 2025 07:20 PMKrishna Bihari Singh एएनआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मिलावटी देसी घी की बिक्री करने वालों के खिलाफ बेहद कड़े ऐक्शन के संकेत मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज कुमार सिंह ने रविवार को मिलावटी देसी घी की बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि मिलावटी घी की बिक्री की जांच चल रही है। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज कुमार सिंह का यह बयान दिल्ली में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर एक बड़ी कार्रवाई के बाद सामने आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चल रही मिलावटी देसी घी की 3 अवैध निर्माण इकाइयों को नष्ट कर दिया। मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नकली सामान बेचते पाए जाने वाले किसी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीम इस पर काम कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह बयान द्वारका स्थित आकाश सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा शुरू की गई निशुल्क एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ अवसर पर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी आवश्यक है।

उन्होंने आकाश सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने का सुझाव दिया, ताकि योजना के लाभार्थी गरीब मरीज भी बड़े निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज पा सकें। अस्पताल द्वारा शुरू की गई एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए राहत साबित होगी। हेल्पलाइन कॉल पर एंबुलेंस 25-30 मिनट में मरीज के पास पहुंचती है। पहले चरण में दस एंबुलेंस शुरू की गई हैं, जिससे आपातकालीन स्थिति में तेजी से सेवा मिलेगी।

मरीज टॉल-फ्री नंबर 1800-303-8888 पर संपर्क कर इस सेवा का निशुल्क लाभ ले सकते हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के मरीज किसी भी अस्पताल में भर्ती होने के लिए इस एंबुलेंस का उपयोग कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि निजी अस्पताल और सरकारी प्रयासों के समन्वय से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों की सुविधा सुनिश्चित होगी।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।