Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi gurugram police encounter bhim jora killed

दिल्ली के पार्क में आधी रात भीषण एनकाउंटर, मारा गया भीम जोरा; नेपाली बदमाश का था खौफ

संक्षेप: गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस ने कुख्यात बदमाश भीम जोरा को सोमवार की आधीरात मुठभेड़ में मार गिराया। उस पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या के बाद डकैती और गुरुग्राम में भाजपा महरौली की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर पर 22 लाख की चोरी का आरोप था।

Tue, 7 Oct 2025 02:23 PMSudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/चंडीगढ़
share Share
Follow Us on
दिल्ली के पार्क में आधी रात भीषण एनकाउंटर, मारा गया भीम जोरा; नेपाली बदमाश का था खौफ

नेपाल से आकर दिल्ली-एनसीआर में खौफ बन चुका कुख्यात बदमाश भीम जोरा सोमवार की आधी रात मुठभेड़ में मारा गया। गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में भीम बहादुर जोरा को ढेर किया। उस पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या के बाद डकैती और गुरुग्राम में भाजपा महरौली की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर पर 22 लाख की चोरी का आरोप था। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम रखा था। साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में यह मुठभेड़ हुई है। भीम जोरा का साथी मौके से फरार हो गया।

गुरुग्राम सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि भीम जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र अपनी टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ बैठा था। पुलिस देखते ही उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

मुठभेड़ में मारा गया भीम जोरा

पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन वह लगातार अंधाधुंध फायर करता रहा। पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में भीम जोरा को गोली लग गई और वो घायल हो गया। उसे तुरंत गंभीर हालत में एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में भीम जोरा की ओर से फायर की गई एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा कर लगी और वह बाल बाल बच गए।

रात 12.20 पर हुए एनकाउंटर में भीम जोरा की तरफ से 6 राउंड फायरिंग की गई जबकि पुलिस की ओर से 5 राउंड फायरिंग हुई। गोली लगने के बाद भीम जोरा को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। जोरा के कब्जे से एक आधुनिक ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक बैग में ताले तोड़ने और घर में घुसने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार मिले हैं।

डकैती, हत्या और चोरी की कई वारदातों में था वांटेड

कुख्यात बदमाश भीम जोरा नेपाली मूल का था और भारत में डकैती व हत्या के साथ साथ चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। भीम जोरा पर हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा वह बेंगुलुरु और गुजरात में भी वारदातों को अंजाम दे चुका था।

हाल ही में दो अक्टूबर को आरोपी ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 की सोसाइटी ओर्किड पेटल के विला नंबर 3 में महरौली बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में अपने साथी युभराज के साथ मिल कर 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

भीम जोरा ने घरेलू नौकर युवराज थापा की मदद से अंजाम दिया था। सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच ने चोरी में उसके साथी युवराज थापा को पकड़ा था। साल 2024 में भीम जोरा ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर नई दिल्ली के जंगपुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के घर डकैती डाली थी। उसने डॉक्टर की हत्या कर दी थी। इस

वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन भीम जोरा फरार था। इसी हत्या के मामले में एक साल पहले दिल्ली पुलिस ने भीम जोरा पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

Sudhir Jha

लेखक के बारे में

Sudhir Jha
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।