Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi govt expands dialysis services by 150 new machines in hospitals
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बढ़ाई गई यह सुविधा, हर रोज 1500 मरीजों को हो रहा फायदा

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बढ़ाई गई यह सुविधा, हर रोज 1500 मरीजों को हो रहा फायदा

संक्षेप: दिल्ली सरकार ने अपने छह प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 150 नई हेमोडायलिसिस मशीनें लगाई है। इससे स्वास्थ्य सेवा में मजबूती आया है। इन मशीनों से हर रोज 1500 से अधिक मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगा।

Fri, 26 Sep 2025 10:09 PMSubodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली सरकार ने अपने छह प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 150 नई हेमोडायलिसिस मशीनें लगाई है। इससे स्वास्थ्य सेवा में मजबूती आया है। इन मशीनों से हर रोज 1500 से अधिक मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगा। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेवा पखवाड़ा 2025 पहल के तहत इस विस्तार से वेटिंग टाइम में कमी आई है। लोगों के लिए समय पर इलाज सुनिश्चित हुआ है।

बुराड़ी अस्पताल को 55, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को 45, अंबेडकर नगर अस्पताल को 25, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल को 10, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल को 5 और जग प्रवेश चंद्र अस्पताल को 10 डायलिसिस मशीनें मिलीं। इन अतिरिक्त मशीनों के साथ दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डायलिसिस मशीनों की कुल संख्या 300 हो गई है।

बुराड़ी अस्पताल में डायलिसिस के मरीज राजेश कुमार ने कहा कि पहले हमें डायलिसिस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। नई मशीनों की मदद से मेरे जैसे और भी मरीजों को हर दिन समय पर इलाज और मदद मिल रही है। इससे हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है।

बयान में कहा गया है कि गंभीर देखभाल के साथ-साथ, दिल्ली सरकार का 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान भी बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच रहा है। अब तक 1,558 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 60 विशेषज्ञ शिविर शामिल हैं, जिनसे 935896 लोग लाभान्वित हुए हैं। इनमें से 569294 महिलाओं और 386270 पुरुषों की जांच की जा चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 150 डायलिसिस मशीनों की स्थापना से हमें हर दिन ज्यादा लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी। साथ ही, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पहल यह सुनिश्चित करती है कि महिलाओं और बच्चों को जरूरी निवारक देखभाल और पोषण मिले। मैं शहर की सभी महिलाओं से इन सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह करता हूं।

बयान में कहा गया है कि अभियान में टीबी की रोकथाम पर भी जोर दिया गया है। इसके तहत 18530 महिलाओं की जांच की गई और रोगियों की सहायता के लिए 1041 निक्षय मित्र पंजीकृत किए गए। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पोषण किट और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किए जा रहे हैं।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।