Delhi government gave good news to working women in the budget, know who will get the benefit? दिल्ली सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए बजट में की बड़ी घोषणा,जानिए किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi government gave good news to working women in the budget, know who will get the benefit?

दिल्ली सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए बजट में की बड़ी घोषणा,जानिए किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

  • मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'जब गरीब महिलाएं काम के लिए जाती हैं, तो अपना बच्चा किसके पास छोड़कर जाएं, कहां रखें, कौन उनका ध्यान रखे। उनके पास तो कोई मेड नहीं होती, वो तो खुद बेचारी मेड हैं।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए बजट में की बड़ी घोषणा,जानिए किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली सरकार का एक लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें यमुना की सफाई, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचा विकास, जल तथा सपंर्क सहित 10 क्षेत्रों पर जोर देते हुए राष्ट्रीय राजधानी को आत्मनिर्भर बनाने का खाका पेश किया गया है। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने गरीब व मध्यम वर्ग की कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए उनके बच्चों की देखभाल के लिए राष्ट्रीय क्रैच योजना के तहत 500 नए पालना (क्रैच) आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिलाए अपने बच्चों को यहां छोड़कर आराम से काम करने के लिए जा सकेंगी। साथ ही उन्होंने 1 हजार सक्षम आंगनवाड़ी बनाने की घोषणा भी की।

बच्चों के लिए पालना घर खोलने के बारे में घोषणा करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, 'जब गरीब महिलाएं काम के लिए जाती हैं, तो अपना बच्चा किसके पास छोड़कर जाएं, कहां रखें, कौन उनका ध्यान रखे। उनके पास तो कोई मेड नहीं होती, वो तो खुद बेचारी मेड हैं।'

आगे सीएम ने कहा, 'ऐसे गरीब समुदाय की महिलाएं जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को झुग्गी बस्तियों में, घर पर अकेला छोड़ने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में उनके लिए हम 500 नए पालना आंगनवाड़ी घर खोलेंगे। इसके लिए हमने 50 करोड़ रुपए का फंड रखा है। ताकि गरीब महिलाएं निश्चित होकर काम करने जाएं, और उनके बच्चे की संभाल हो पाए। इस पालना योजना के लिए हम 50 करोड़ रुपए का फंड रख रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली के बजट में गायों के लिए क्या ऐलान, सड़कों से खत्म होगी बड़ी समस्या
ये भी पढ़ें:पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए खुला खजाना, मेट्रो-बसों के लिए दिल्ली बजट में क्या नया
ये भी पढ़ें:महिला समृद्धि योजना के लिए बजट में रेखा गुप्ता ने क्या कहा, कितना पैसा दिया

रेखा गुप्ता ने आगे कहा, 'इसके अलावा आंगनवाड़ियों की जो बुरी हालत है, आप सबने अपने-अपने क्षेत्रों में देखा होगा। सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण योजना 2 के तहत हमने 206 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है, जिसमें 1 हजार आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रवर्तित किया जाएगा, जिसमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, पीने के पानी की व्यवस्थाएं, बाकी चीजें ये सब वहां पर क्रिएट की जाएंगी। 1 हजार सक्षम आंगनवाड़ी, जहां गरीब का बच्चा आएगा, उसका ध्यान रखा जाएगा।'