किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं...; किन 4 वर्गों को मिलती रहेगी बिजली सब्सिडी, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
- दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी जारी रखने का ऐलान किया है। इसके लिए किसानों, घरेलू उभोक्ताओं समेत 4 वर्गों के लिए इस छूट को आगे जारी रखने का ऐलान किया है।

रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की भाजपा सरकार के बिजली मंत्री आशीष सूद ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर फैसला किया है। सरकार ने बिजली सब्सिडी जारी रखते हुए 4 वर्गों को इसमें शामिल रखने की बात कही है। बिजली सब्सिडी का फायदा किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं समेत 4 वर्गों को मिलता रहेगा। इसके साथ ही मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ भी लिया।
आशीष सूद ने बताया कि एक विशेष प्रस्ताव में दिल्ली कैबिनेट ने किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबरों और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के लिए यह एक बड़ा फैसला है।
आशीष सूद ने आप पर हमला करते हुए कहा कि लगातार यह दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी। मगर आज दिल्ली सरकार के इस कैबिनेट के फैसले से इस दुष्प्रचार का भी अंत होता है। सूद ने आप नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि स्वघोषित बेरोजगार नेता रोज कुछ न कुछ झूठ चलाते रहेंगे, लेकिन दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करते हुए वक्त के साथ सब झूठों को निरस्त कर देगी।
दिल्ली विधानसभा में भाजपा की सरकार बनने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार बिजली कट को लेकर सरकार पर हमलावर है। आप नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत कई बड़े नेता इस मुद्दे को लगातार उठाते रहे हैं। आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कट नहीं हो रही है, जबकि वो खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर लोगों से मिलकर भाजपा के झूठे दावों का पर्दाफाश कर रही हैं।
पावर कट से जुड़े आप के दावों और आरोपों पर बिजली मंत्री आशीष सूद पहले भी बयान दे चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने आप पर फर्जी तरह से ट्वीट कराने का भी आरोप लगाया था। इन पावर कट को मंत्री ने तय मानकों के तहत होने वाले पावर कट बताया था।